सातवें व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह का दावा 13 की 13 सीटों पर कमल खिलाने का काम करेंगे...
Lok Sabha Election 2024 : भाजपा प्रत्याशी का दावा, आखिरी चरण की सभी सीटों पर खिलेगा कमल
May 27, 2024 13:41
May 27, 2024 13:41
जीतकर कमल खिलाएंगे
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव होना है। ये 13 सीटें भी हम जीतकर कमल खिलाने का काम करेंगे। भाजपा ने बार बार दोहराया है कि हम न संविधान में कोई बदलाव करेंगे और न आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त करेंगे।
सातवें चरण का होगा एक जून को मतदान#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव होना है, ये 13 की 13 सीटें भी हम जीत कर कमल खिलाने का काम करेंगे...भाजपा ने बार बार दोहराया है कि हम न संविधान में कोई बदलाव… pic.twitter.com/5G47DOOzcH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। जिसमें यूपी की 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसमें घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज पर वोटिंग होनी है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें