Lucknow News : लखनऊ में 4 जून को इन रास्तों का नहीं करें इस्तेमाल, मतगणना को लेकर रूट डायवर्जन लागू, जानें डिटेल

लखनऊ में 4 जून को इन रास्तों का नहीं करें इस्तेमाल, मतगणना को लेकर रूट डायवर्जन लागू, जानें डिटेल
UPT | Route Diversion

Jun 03, 2024 17:21

मतगणना के दिन शहीद पथ, आशियाना, बिजनौर, उतरेठिया से आने वाले वाहनों का डाइवर्जन रहेगा और राजनीतिक दलों के वाहन मतदान के स्थल पर ही खड़े हो सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ में यह डायवर्जन व्यवस्था 4 जून की सुबह से रात तक लागू रहेगी।

Jun 03, 2024 17:21

Lucknow News : लोकसभा चुनाव को लेकर 4 जून को मतगणना की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की ओर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसके लिए प्रदेश के 75 जनपदों में 81 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतगणना के लिए तैयारी पूरी है। हीटवेव और भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतगणना स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायी जाएंगी। राजधानी लखनऊ में मतगणना के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। कई जगह रूट परिवर्तन किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने इसके लिए विशेष तैयारी की है।

डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट को लेकर रमाबाई मैदान में मतगणना के इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ में डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके लिए नोडल अधिकारी डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह को बनाया गया है। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग चेक पॉइंट बनाए गए हैं। मतगणना स्थल पर एक डीसीपी, दो एडीसीपी, 11 एसीपी सहित 1551 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर पर करें सम्पर्क
यातायात डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त अगर किसी आमजन की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति उत्पन्न होती है तो वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस के जरिए रास्ता प्रदान कराया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुबह से लेकर रात तक रूट डायवर्जन लागू
मतगणना के दिन शहीद पथ, आशियाना, बिजनौर, उतरेठिया से आने वाले वाहनों का डाइवर्जन रहेगा और राजनीतिक दलों के वाहन मतदान के स्थल पर ही खड़े हो सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ में यह डायवर्जन व्यवस्था 4 जून की सुबह से रात तक लागू रहेगी। ऐसे में घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी कर लें, जिससे किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े। 
  • उतरेठिया अंडरपास चौराहे से रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ सर्विस रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • रमाबाई पुलिस चौकी स्थल से ख्वाजापुर तिराहा या औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • ख्वाजापुर तिराहे से मतगणना केंद्र की तरफ सभी वाहनों की आवा जाही पूरी तरह बंद रहेगी।
  • अंबेडकर यूनिवर्सिटी रमाबाई की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • मतगणना स्थल तक आने वाले आउटर गार्डन में ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
  • प्रत्याशियों के एजेंटों की गाड़ियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 से प्रवेश दिया जाएगा।
  • प्रत्याशियों मतगणना अभिकर्ताओं व अधिकारी मीडिया कर्मी के वाहनों को ख्वाजापुर बैरियर से आगे जाने दिया जाएगा।
  • मतगणना स्थल के आगे यूनानी गेट नंबर 4 के पास बनी पार्किंग में अधिकारियों व मीडिया कर्मियों की गाड़ी को पार्किंग होगी।

Also Read

इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

19 Sep 2024 12:48 AM

लखनऊ 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार :  इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

 योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी.... और पढ़ें