सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। बिजली कटौती से नाराज बुजुर्ग अचानक तपती सड़क पर लेट गया।
Lucknow News : बुजुर्ग ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बिजली कटौती से बेहाल लोगों का फूटा गुस्सा
May 30, 2024 13:44
May 30, 2024 13:44
बिजली न आने पर किया प्रदर्शनLucknow : बुजुर्ग ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बिजली कटौती से बेहाल लोगों का फूटा गुस्सा।#Lucknow #UttarPradeshTimes #heatwave @lkopolice @UPPCLLKO pic.twitter.com/DX9FtgrRgq
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 30, 2024
मामला लखनऊ के टिकैत राय तालाब के पास का मामला है। जहां बिजली न आने से नाराज बुजुर्ग सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बुजुर्ग की शिकायत है कि इतनी भीषण गर्मी में अगर बिजली कटौती होगी तो कैसे हमारे जैसे आम लोग जिएंगे। प्रशासन के खिलाफ बुजुर्ग राजाजीपुरम के सी ब्लॉक विद्युत उपकेंद्र के सामने प्रदर्शन कर रहा है।
प्रदर्शन से रुका ट्रैफिक
बिजली कटौती से नाराज बुजुर्ग अचानक तपती सड़क पर राजाजीपुरम के सी ब्लॉक विद्युत उपकेंद्र के सामने लेट गया। जिससे काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा। बुजुर्ग का प्रदर्शन देखने का लिए वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई थी। ऐसी घटनाओं के देखकर लगता है कि लोगों का गुस्सा कभी भी कहीं भी फूट सकता है।
45 डिग्री पार पहुंचा पारा
बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। अधिकांश जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया है। बुधवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री, प्रयागराज में 46 डिग्री, आगरा में 45 डिग्री, मेरठ में 46 डिग्री और गोरखपुर में 43 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
Also Read
9 Jan 2025 10:22 PM
राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें