मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी की 80 लोकसभा सीट की वोटों की गिनती कराए जाने को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
Election Counting : कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, कुछ ही घंटे में आने लगेंगे परिणाम
Jun 03, 2024 11:22
Jun 03, 2024 11:22
मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम
मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी की 80 लोकसभा सीट की वोटों की गिनती कराए जाने को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक व पुलिस, पीएसी के जवानों की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटों की गिनती की जाएगी। यूपी की 80 सीटों के लिए कल शाम को 5 बजे तक पूरे देश की तस्वीर साफ हो जाएगी। सभी को पता चल जाएगा कि सरकार किसकी बन रही है।
कल होगी 81 केंद्रों पर काउंटिंग
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कल (मंगलवार) को सुबह 8 बजे से शुरु होगी। मतगणना प्रदेश के 75 जनपदों में, 81 मतगणना केन्द्रों पर होगी। आगरा, मेरठ, आजमगढ, देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर में मतगणना 2-2 केन्द्रों पर होगी। 8 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 जनपदों में, 37 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 2 जनपदों में और 35 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 1 जनपद में होगी।
आयोग की साइट पर देख सकते हैं रुझान
नवदीप रिणवा ने रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में 1 बोर्ड की व्यवस्था की जायेगी। जिसमें प्रत्याशियों के नाम व राउण्डवार परिणाम लिखा जाएगा ताकि सभी मतगणना एजेण्ट उसे देख सकें। मीडिया कर्मी और आमजन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रूझान एवं परिणाम जान सकते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें