Lucknow News : करणी सेना ने दर्ज कराया नामजद मुकदमा, सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के खिलाफ किया था भड़काऊ पोस्ट

करणी सेना ने दर्ज कराया नामजद मुकदमा, सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के खिलाफ किया था भड़काऊ पोस्ट
UPT | पीजीआई थाने में मौजूद करणी सेना के पदाधिकारी।

Jun 09, 2024 01:33

सोशल मीडिया पर छत्रिय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ करणी सेना ने दर्ज़ कराया नामजद मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस...

Jun 09, 2024 01:33

Lucknow News : आपत्तिजनक पोस्ट पर श्री राजपूत करणी सेना ने जताई नाराजगी। पीजीआई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें सोशल मीडिया पर क्षत्रियों के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट से नाराज है श्री राजपूत करणी सेना।

क्या है पूरा मामला
5 मई को देवी शंकर पांडे नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर क्षत्रियों के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट वायरल किया था। इसके बाद श्री राजपूत करणी सेना क्षत्रियों के खिलाफ किए गए पोस्ट से नाराज हो गई। वहीं श्री राजपूत करणी के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह राहुल द्वारा लखनऊ के पीजीआई थाने में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामज़द तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान श्री रातपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

भड़काऊ पोस्ट द्वारा उकसाया जा रहा है
श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने नामजद तहरीर देते हुए कहा कि इस तरह की सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा पूरे क्षत्रिय समाज और श्री राजपूत करणी सेना को उकसाने और भड़काने का काम किया जा रहा है। इसे लेकर पूरा क्षत्रिय समाज काफी ज्यादा नाराज है। जानकारी के अनुसार क्षत्रिय समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट किया जा रहा है।

दर्ज हुआ मुकदमा
 पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं जांच के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Also Read

रनवे पर उतरते ही आग लगी, सभी यात्री  सुरक्षित, मॉक ड्रिल में परखा गया इमरजेंसी सिस्टम

27 Nov 2024 10:47 PM

लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग : रनवे पर उतरते ही आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित, मॉक ड्रिल में परखा गया इमरजेंसी सिस्टम

इस मॉकड्रिल में जैसे ही विमान में आग लगने की सूचना मिली, एयरपोर्ट के क्रैश फायर टेंडर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन ने तेजी से आपसी तालमेल बनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर प... और पढ़ें