मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं साथ ही 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाये गए हैं।
लोकसभा चुनाव : प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन मुस्तैद, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया किया जा रहा अनुपालन
May 23, 2024 15:27
May 23, 2024 15:27
- आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभाग कार्रवाई कर रही है।
- सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं, साथ ही 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाये गए हैं।
अवैध शस्त्र बनाने वाले केन्द्रों पर मारा जा रहा छापा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभाग कार्रवाई कर रही है। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं साथ ही 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाये गए हैं। 16 मार्च से 22 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। इसके अलावा 4765 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये हैं। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 28,08,638 लोगों को नोटिस दिए गए हैं । जिनमें से 26,47,872 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने 9895 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9978 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद कर सीज कर दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 5072 केन्द्रों पर छापा मारा है साथ ही 188 केन्द्रों को सीज भी किया गया है।
पुलिस विभाग ने 22 मई, 2024 को सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 14,419 लोगों को पाबंद किया है। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 65 शस्त्र व 62 कारतूस बरामद कर सीज किए हैं। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 64 केन्द्रों पर छापा मारकर 02 केन्द्रों को सीज किया गया है।
छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों मतदान होना है। जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है। छठे चरण के बाद 1 जून को अंतिम और सांतवें चरण का मतदान होना है। सांतवें चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होगा।
Also Read
22 Nov 2024 10:45 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की अब लॉटरी लगेगी। प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लॉटरी कराने के आदेश दिये गए हैं। और पढ़ें