Lucknow Sports News : लखनऊ ने सहगल क्लब दिल्ली को 5 विकेट से हराया, मैन ऑफ द मैच रहे कृतज्ञ सिंह

लखनऊ ने सहगल क्लब दिल्ली को 5 विकेट से हराया, मैन ऑफ द मैच रहे कृतज्ञ सिंह
UPT | मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह

May 22, 2024 00:54

40वीं ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली को 5 विकेट से हराया। देहरादून के एस इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट मैदान पर खेले गए...

May 22, 2024 00:54

Lucknow News (Ritu Singh) : 40वीं ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली को 5 विकेट से हराया। देहरादून के एस इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में 2 विकेट लेकर और 47 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे कृतज्ञ सिंह के आलराउंड खेल के साथ अक्षदीप नाथ (नाबाद 51) व अंश यादव (72) के अर्धशतकों से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने सहगल क्रिकेट कल्ब को हरा दिया। 

लखनऊ की टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर पाया लक्ष्य
सहगल क्रिकेट कल्ब ने 46.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 222 रन बनाए। टीम 30 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। ऐसे हालात में अंकित कौशिक ने नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेल टीम को संभाला। अंकित ने 119 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके व 4 छक्के भी जड़े। लखनऊ से जमशेद खान व जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट चटकाए। कृतज्ञ सिंह को 2 जबकि रोहित द्विवेदी को 1 विकेट मिला। जवाब में लखनऊ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मोहित यादव  13 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

कृतज्ञ सिंह रहे मैन ऑफ द मैच
उनके जोड़ीदार अजीत वर्मा ने 28 रन जोड़े। वहीं अंश यादव ने 106 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से 72 रन जोड़े। उनका साथ देते हुए अक्शदीप नाथ (नाबाद 51 रन, 59 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने भी अर्धशतक जड़ा। कृतज्ञ सिंह ने 47 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 47 रन का योगदान किया। सहगल क्रिकेट क्लब से प्रिंस यादव, जगजीत सिंह संधू, फैजान आलम, राजविंदर सिंह व अंकित कौशिक को 1-1 विकेट मिले। 

Also Read

हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

19 Sep 2024 09:08 PM

लखनऊ Lucknow News : हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के हुसैनाबाद में बनाये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज-गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। और पढ़ें