Lucknow News : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
फ़ाइल फोटो | लखनऊ पॉलिटेक्निक

Jun 12, 2024 17:09

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रवेश परीक्षा तीन शिफ्टों में 13 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया ...

Jun 12, 2024 17:09

Short Highlights
  • 4 लाख 12 हजार 759 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया
  • 13 जून से 20 जून तक तीन शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा 
  • आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admission.nic.in
Lucknow News : लखनऊ पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रवेश परीक्षा तीन शिफ्टों में 13 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने दी। 

पहली शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से
इस साल पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 4 लाख 12 हजार 759 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है। यह परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित होगी। प्रातः 8:00 से 10:30 तक पहली शिफ्ट, दोपहर 12 से 2:30 बजे तक दूसरी शिफ्ट एवं तीसरी शिफ्ट 4:00 से 6:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा तीन पालियों में होगी
विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा दिनेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि यह परीक्षा 13 जून से 15 जून तक 7 शिफ्टों में, 15 से 18 जून तक ग्रुप ई का 6 शिफ्टों में और अन्य ग्रुप का 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी जिलों में 207 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admission.nic.in पर जा कर स्टूडेंट लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read

सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

4 Oct 2024 11:19 PM

लखनऊ यूपी के पुलिस कर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन का लाभ : सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए कई अहम निर्देश दिए। और पढ़ें