लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। जब चुनाव का रिजल्ट आया तो बीजेपी के साथ-साथ इन बागी विधायकों को भी झटका लगा क्योंकि यह भाजपा को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं दिलवा पाए।
यूपी की सियासत : सपा अपने बागी विधायकों की खत्म कर सकती है सदस्यता, घर वापसी के लिए राजी नहीं अखिलेश
Jun 07, 2024 12:57
Jun 07, 2024 12:57
घर वापसी को राजी नहीं अखिलेश
इससे अलग लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। जब चुनाव का रिजल्ट आया तो बीजेपी के साथ-साथ इन बागी विधायकों को भी झटका लगा क्योंकि यह भाजपा को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं दिलवा पाए। जिसके बाद इन विधायकों की घर वापसी की चर्चा शुरू हुई तो अखिलेश यादव ने सिरे से नकार दिया है। बागी विधायकों में पल्लवी पटेल भी है। पूर्व विधायक नारद राय ने तो बिल्कुल ऐन वक्त पर बलिया में बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद भी सपा ने बलिया सीट जीती। इन सबसे नाराज अखिलेश किसी को वापस लेने के मूड में नहीं है।
बागी विधायक चाहते हैं घर वापसीराज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से ग़द्दारी /धोखा देने वाले ग़द्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से आदरणीय अखिलेश यादव जी को माफ़ी देने का संदेश भेज रहे है कि एक बार माफ़ कर दीजिए एक मौक़ा दीजिए !!
— Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) June 6, 2024
कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर… pic.twitter.com/pAw9P2il11
सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से धोखा देने वाले ग़द्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव को माफ़ी देने का संदेश भेज रहे है कि एक बार माफ़ कर दीजिए एक मौक़ा दीजिए !! कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर रहे है !! उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव ने ग़द्दार विधायकों से मिलने से इंकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी-खरी !!'
Also Read
15 Oct 2024 11:10 AM
एंबुलेंस चालकों ने मंगलवार सुबह उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास का घेराव किया। चालकों का आरोप है कि 20 दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। और पढ़ें