Lucknow Crime : मोबाइल के लिए की थी दिव्यांग दुकानदार की हत्या, तीन गिरफ्तार 

मोबाइल के लिए की थी दिव्यांग दुकानदार की हत्या, तीन गिरफ्तार 
UPT | बीकेटी में हुई युवक की हत्या का खुलासा।

Nov 24, 2024 20:43

बीकेटी इलाके में बीते बृहस्पतिवार को किराना दुकानदार की हत्या उसके गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर की थी। पुलिस ने रविवार को हत्या का राजफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Nov 24, 2024 20:43

Lucknow News : बक्शी का तालाब (बीकेटी) में बीते बृहस्पतिवार को दिव्यांग किराना दुकानदार की हत्या उसके गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर की थी। पुलिस ने रविवार को हत्या का राजफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने मोबाइल के लिए दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

भागने की​ फिराक में थे हत्यारे
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि 21 नवंबर की देर शाम देवरी रुखारा गांव के अर्जुन लोधी की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज का किया गया था। हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के गांव के ही मायाराम, गोविंद और मोनू को गिरफ्तार किया। आरोपित सीतापुर स्थित आहुजा पेट्रोल पम्प के पास खड़े होकर भागने के इंतजार में वाहन का इंतजार कर थे। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपितों को दबोचा गया। कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 



हत्या के बाद मृतक की जेब से निकाला मोबाइल
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मायाराम ने अपना मोबाइल 1500 रुपए में प्रीतम के गिरवी रखा था। उसे पता चला कि उसका मोबाइल अर्जुन के पास है, जिसे हासिल करना चहता था। इसी वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अर्जुन की हत्या की साजिश रची। तीनों ने घटना वाले दिन किराना का सामान लेकर घर लौट रहे अर्जुन​ को रास्ते में रोका। मायाराम ने उससे अपना मोबाइल मांगा। अर्जुन ने जब मोबाइल देने से इनकार कर दिया तो तीनों ने पहले उसे लात घूंसों से पीटा। इसके बाद डंडों से पीट-पाटकर हत्या कर दी और उसकी जेब से मोबाइल निकाल कर फरार हो गए।

Also Read

भाजपा ने यूपी को किया बर्बाद, हाईकोर्ट की निगरानी में हो मामले की जांच

24 Nov 2024 09:45 PM

लखनऊ संभल हिंसा पर संजय सिंह बोले- भाजपा ने यूपी को किया बर्बाद, हाईकोर्ट की निगरानी में हो मामले की जांच

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। और पढ़ें