कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ राजधानी में सफाई इंतजामों को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई इलाकों में गंदगी की भरमार दिखी।
लखनऊ में गंदगी की भरमारः सफाई इंतजाम देख सुरेश खन्ना नाराज, हैदर कैनाल पर डाली जाएगी स्लैप
Jun 11, 2024 16:16
Jun 11, 2024 16:16
- नगर निगम के चार वार्डों में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
- कई जगह मिली गंदगी, ड्रेनेज सिस्टम मिला बदहाल
सफाई कर्मियों का काटा जाएगा तीन दिन का वेतन
सुरेश खन्ना निरीक्षण के दौरान नगर निगम लखनऊ के चार वार्डों में पहुंचे और वहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की और नगर आयुक्त को संबंधित सफाई कर्मियों के तीन दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए।
नाली सफाई पर जताई नाराजगी
प्रभारी मंत्री ने मंगलवार को बाबू बनारसी दास वार्ड, लाल कुआं वार्ड, जे सी वार्ड एवं यदुनाथ सान्याल नजर बाग वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था विशेषकर नाली सफाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए असंतोष जाहिर किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करें।
हर हाल में हटाए जाएं अस्थाई अवरोध
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावित करने वाले स्थाई या अस्थाई अवरोध को हटाया जाए। ऐसे अवरोध जिनकी वजह से नालियां अवरूद्ध होती हैं और जल जमाव की समस्या पैदा होती है उनको तत्काल हटाया जाए। हैदर कैनाल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि उस पर स्लैप डाले जाने की कार्ययोजना बनाई जाए। इस नाले की वजह से जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।
Also Read
23 Jan 2025 03:54 PM
राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें