मुख्यमंत्री योगी ने हीट वेव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिये कि संवेदनशील जिलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और 24 घंटे में पीड़ियों को मुआवजा दिलाने का प्रबंध किया जाए।
यूपी में जानलेवा लू का कहर : हीट वेव को लेकर सीएम योगी बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Jun 02, 2024 10:43
Jun 02, 2024 10:43
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
- बोले सीएम, हर हफ्ते मुख्यमंत्री कार्यालय को राहत संबंधी कार्यों की रिपोर्ट करें सबमिट
- सीएम योगी ने कहा- नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही, की जाएगी सख्त कार्रवाई
- संवेदशनशील जिलों पर विशेष निगरानी, 24 घंटे में पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देश
तहसील स्तर पर हीटवेव को लेकर किया जा रहा अलर्ट
राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में हर साल पड़ने वाली भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए विभाग की ओर से अप्रैल माह में ही एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया था। इसके तहत प्रदेश के हर जिले में लगातार काम किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में तहसील स्तर पर प्रदेशवासियों को हीट वेव से अलर्ट करने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम जनमानस को हीट वेव से बचाव एवं खुद को सुरक्षित रखने के लिए डूज एंड डोन्स के बारे में अलर्ट किया जा रहा है। प्रदेशवासियों को समाचार पत्रों, रेडियो जिंगल्स, पोस्टर और लाउडस्पीकर के जरिये जागरुक किया जा रहा है ताकि वह अपने साथ दूसरों को भी सावधान कर सकें। इसके अलावा विभाग की ओर से प्रदेश के अति संवदेनशील शहरों में विशेष निगरानी की जा रही है। इन शहरों में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम फील्ड में लगातार मुआयना कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को हीट वेव से होने वाली जनहानि संबंधी जानकारी तुरंत विभाग से साझा करने को कहा गया है ताकि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जा सके।
हीटवेव के लक्षण आने पर हेल्पलाइन में करें संपर्क
राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से गर्मी और हीटवेव का प्रकोप बढ़ा है। इसे देखते हुए समाचार पत्रों और रेडियो जिंगल्स के माध्यम से हीटवेव को लेकर डू एंड डोन्स की संख्या बढ़ा दी गयी है। साथ ही प्रदेशवासियों से विभिन्न माध्यम से लगातार दोपहर में घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा हीटवेव से संबंधित कोई भी संकेत नजर आने पर विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की जा रही है ताकि उनका समुचित इलाज कराया जा सके। साथ ही हीटवेव पर जनहानि पर 4 लाख का मुआवजा देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
Also Read
27 Dec 2024 07:46 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण के दस्ते ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को गोमती नगर में कार्रवाई की। और पढ़ें