इटावा जिले की है, जहां मां के अंतिम संस्कार के बाद उसका बेटा यमुना नदी में डूब गया। बताया जा रहा है कि मां के अंतिम संस्कार के बाद बेटा नदी में हाथ-पैर धोने के लिए गया था। इस दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया।
Etawah News: मां के अंतिम संस्कार के बाद बेटा यमुना में डूबा, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
Dec 27, 2024 20:17
Dec 27, 2024 20:17
लवेदी थाना क्षेत्र के नदगवां गांव निवासी बैकुंठी देवी का निधन हो गया था। बैकुंठी देवी को अंतिम संस्कार के लिए परिजन यमुना नदी घाट पर पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद उनका बेटा अनिल बाथम (40) हाथ-पैर धोने के लिए नदी में उतरा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी ने चला गया। हादसे के वक्त मौजूद ग्रामीणों ने अनिल को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ से फिसल गया।
गोताखोर तलाश में जुटे
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी कपिल चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अनिल की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा कर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। इधर परिजन अनिल के मिलने का घाट पर इंतजार कर रहे थे। मां के बेटा हादसे का शिकार हो गया।
परिवार पूरी तरह से टूट गया
यमुना नदी में गोताखोरों की टीम छह घंटे तक ढूंढती रही, लेकिन अनिल का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मां की मौत से परिवार पहले ही गम में डूबा था। बेटा भी हादसे का शिकार हो गया। जिससे परिवार पूरी तरह से टूट गया। घर में मातम का माहौल है। थाना प्रभारी कपिल चौधरी के मुताबिक हम युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
Also Read
28 Dec 2024 11:02 AM
कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के चंदन होटल की कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खोली गई। इस मामले को लेकर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने डीएम से मुलाकात कर होटल को सीलमुक्त कराने की मांग की है। डीएम ने जल्द ही इसपर फैसला लेने की बात कही है। और पढ़ें