उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को अचानक औचक निरीक्षण apr निकलें। मंत्री शाही ने इस दौरान लखनऊ के कई खाद विक्रय केंद्रों का दौरा किया और मौके पर मौजूद किसानों से वास्तविक स्थिति भी जानी।
Lucknow News : कृषि मंत्री ने किया लखनऊ के खाद विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, किसानों से बोले- ज्यादा भंडारण की जरूरत नहीं
Nov 14, 2024 01:34
Nov 14, 2024 01:34
खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने साधन सहकारी समिति, मलौली गोसाईगंज, लखनऊ और साधन सहकारी समिति शिवलर, गोसाईगंज सिसेंडी, गौतम खेड़ा तथा निगोहां में भंडारण की स्थिति के साथ आपूर्ति की व्यवस्था को देखा। उन्होंने विभिन्न खाद विक्रय केंद्रों पर आए हुए किसानों से बातचीत की तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। इसलिए उन्हें आवश्यकता से अधिक भंडारण की जरूरत नहीं है।
अधिकारी करें निगरानी
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं निगरानी कर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान को आसानी से खाद मिल सके। इस दौरान उनके साथ संयुक्त निदेशक अनिल पाठक तथा उपनिदेशक अनिल यादव भी उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 10:59 AM
आईडीपीएन थेरेपी ने मरीजों के शारीरिक और जैविक स्वास्थ्य में सुधार किया। मरीजों के शरीर के वजन, बांह की मांसपेशियों, सीरम ट्रांसथायरेटिन और एल्ब्यूमिन के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इस चिकित्सा पद्धति को अंतिम चरण के किडनी रोग से पीड़ित मरीजों में कुपोषण के इलाज में प्रभ... और पढ़ें