फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की रमज़ान हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस्लामिक सेन्टर ने 2001 में रमजान हेल्प लाइन की शुरुआत की...
लखनऊ से काम की खबर : AI से मिलेंगे इस्लामिक सवाल के जवाब, फरंगी महली ने लॉन्च किया हेल्पलाइन चैटबॉट
Mar 19, 2024 18:07
Mar 19, 2024 18:07
- फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की रमज़ान हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट की लॉन्चिंग की
- रमाजान हेल्प लाइन चैटबॉट का वाट्सअप नंबर 0-0014073377601
रमज़ान हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट की हुई लॉन्चिंगLucknow: पवित्र महीने रमज़ान में रोज़े, नमाज़, ज़कात, तरावीह से जुड़े कई सवाल मुसलमानों के ज़हन में आते हैं। इन सवालों के जवाब अक्सर फोन या मेल के ज़रिए अबतक रमज़ान हेल्पलाइन के माध्यम से दिए जाते हैं। लेकिन बदलते वक्त के साथ अब इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया भी हाईटेक हो चला है।… pic.twitter.com/UXeokOgJ01
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 19, 2024
इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की रमज़ान हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस्लामिक सेन्टर ने 2001 में रमजान हेल्प लाइन की शुरुआत की थी। जोकि ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की ऐसी पहली हेल्प लाइन है जिस पर मोबाइल, व्हाट्सएप, ईमेल के माध्यम से लोग रमजान, रोजा, नमाज, जकात, हज, ऐतिकाफ और अन्य धार्मिक प्रश्न पूछते हैं और उलमा के ज़रिये से उनके उत्तर दिये जाते हैं। जिससे लोग घर बैठे शरई मामलात की जानकारी आसानी से हासिल कर लेते हैं।
AI की सहायता चैटबॉट का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि इस हेल्प लाइन की बढ़ती हुई लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए। कई अवसरों पर रोजेदारों को रोजे से सम्बन्धित किसी भी समय अपने मसले का शरई हल जानना होता है, और दुनिया के अन्य देशों से भी लोग इस हेल्प लाइन से लाभ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि रमजान में इस चैटबॉट के उद्घाटन का एक कारण ये भी है कि अल्लाह ने अपनी पाक किताब में और बातों के साथ-साथ इस बात का भी हुक्म दिया है कि दुनिया की हर चीज़ पर गौर करें, रिसर्च करें जिससे कि नई नई चीजें सामने आयेंगी और उससे लोगों को फायदा पहुंचेगा। मुस्लिम साइंसदानों की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इन्टलीजेंस की सहायता से ये चैटबॉट का उद्घाटन किया गया है।
किसी भी भाषा में लोग पूछ सकते हैं सवाल
एलीट डिजिटल टेक्नोलॉजी के मोहम्मद नईम अहमद ने बताया कि अपने देश और अन्य देशों के टाइम जोन में फर्क होने के कारण हर बार ऐसा सम्भव नहीं हो पाता है। इसलिए विश्व भर के रोजेदारों की आसानी के लिए आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस का फायदा उठाते हुए रमजान हेल्प चैटबॉट की शुरुआत की गई है। जिसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि विश्व के किसी भी कोने से किसी भी समय और किसी भी भाषा में लोग अपने दीनी मसाएल पूछ सकते हैं और जिस भाषा में सवाल होगा उसका जवाब उसी भाषा में दिया जायेगा। इसमें इंग्लिश, हिन्दी, उर्दू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन आदि तमाम भाषाओं में ये सुविधा उपलब्ध है। मौलाना ने बताया कि रमाजान हेल्प लाइन चैट बोट का वाट्सअप नंबर 0-0014073377601 है। जिसपर दीन से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब तुरंत मिल जायेगा।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें