असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। वकार ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने...
सपा पर भड़की ओवैसी की पार्टी : AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा-अखिलेश यादव की लिस्ट में कहां है PDA
Feb 14, 2024 16:02
Feb 14, 2024 16:02
- आसिम वकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है
- समाजवादी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए उनका नामांकन कराया है
- आसिम वकार ने कहा-इन तीन नामों में पिछड़े और अल्पसंख्यक कहां हैे
खामोश क्यों हैं समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेता
आसिम वकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है। समाजवादी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए उनका नामांकन कराया है। PDA-PDA चिल्लाने वाले अखिलेश यादव की लिस्ट में कहां है PDA । इन तीन नामों में पिछड़े और अल्पसंख्यक कहां हैे। आप मुसलमान के 100 प्रतिशत वोटों की दावेदारी करते हैं, 95 प्रतिशत वोट भी मुसलमान आपको करता है लेकिन जब राज्यसभा भेजने की बात आती है तो आप उनको ठेंगा दिखा देते हैं। जब आपकी सरकार थी तब 40 में से आपने 36 यादवों को एमएलसी बनाया था। मुसलमान का पूरा वोट लेने के बाद आपने उनको क्या दिया। असीम वकार ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह खामोश क्यों हैं। क्या अखिलेश यादव मुसलमान को एक राज्यसभा सीट भी नहीं दे सकते। लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी।
जया बच्चन का सपा के साथ पारिवारिक रिश्ता
आपको बता दें कि आलोक रंजन, अखिलेश यादव के सलाहकार और परदे के पीछे के मुख्य रणनीतिकार माने जाते हैं। जबकि जया बच्चन का सपा के साथ पारिवारिक रिश्ता है। वहीं अखिलेश यादव, रामजीलाल सुमन के जरिए दलित बिरादरी को साधने की कोशिश करेंगे।
Also Read
24 Nov 2024 09:45 PM
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। और पढ़ें