मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी थाने के अंदर हुई मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है। दलित महिला और उसके नाबालिग पुत्र से बर्बरता पर बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आगबबूला हो गए।
थाने के अंदर मां-बेटे की पिटाई पर आगबबूला हुए आकाश आनंद : बोले- हमारा समाज भयावह जीवन जीने को मजबूर
Aug 29, 2024 16:58
Aug 29, 2024 16:58
- बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटनर ने पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल
- आदिवासी युवक के साथ हुई घटना का किया जिक्र
आदिवासी युवक के साथ हुई घटना का किया जिक्र
आकाश आनंद ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- मध्य प्रदेश के कटनी में बच्चे और उसकी मां के साथ थाने में पुलिस की क्रूरता अक्षम्य अपराध है। एक बच्चे और एक महिला को बेरहमी से पीटने के इस वीडियो ने मुझे आदिवासी युवक के साथ हुई घटना की याद दिला दी, जिस पर भाजपा नेता ने पेशाब किया था। ये घटना जुलाई 2023 की थी।
मध्यप्रदेश के कटनी में बच्चे और उसकी मां के साथ थाने में पुलिस की क्रूरता अक्षम्य अपराध है।
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 29, 2024
एक बच्चे और एक महिला को बेरहमी से पीटने के इस विडियो ने मुझे आदिवासी युवक के साथ हुई घटना की याद दिला दी जिसपर भाजपा नेता ने पेशाब किया था।
ये घटना जुलाई 2023 की थी। जीआरपी पुलिस का…
आरक्षण खत्म करने की रची जा रही साजिश
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लिखा- जीआरपी पुलिस का कहना है उक्त वीडियो अक्टूबर 2023 का है। सवाल ये है कि जिन घटनाओं का वीडियो वायरल हो गया, उस पर छाती पीटने का नाटक किया जाता है। कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन सच ये है कि हमारा समाज भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। और अब आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है। दलितों के प्रति हिंसा की मानसिकता को खत्म करने के लिए राजनीतिक ताकत लेनी होगी।
मां-बेटे की पिटाई की वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी थाने में एक दलित महिला और उसके पुत्र के साथ बर्बरता पूर्वक हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों में महिला पुलिस अधिकारी मां-बेटा को बेरहमी से पीट रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जिस लड़के को महिला थाना प्रभारी पीट रही है वह नाबालिग है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई एमपी सरकार ने डीआईजी को मामले की जांच सौंपी है।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें