चुनावी जनसभा में आपत्तिजनक भाषण देने के बाद आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में हुआ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज, रद्द हुई आकाश आनंद की सभी रैलियां....
Lucknow News : आचार संहिता उल्लंघन केस के बाद आकाश आनंद की सभी चुनावी रैलियां रद्द
May 04, 2024 19:36
May 04, 2024 19:36
चुनावी मैदान से हटे पीछे
बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद का बीते काफी समय से चुनावी जनसभाओं के दौरान आक्रामक रूप देखने को मिल रहा था। रविवार को सीतापुर में हुई चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर आकाश आनंद के आपत्तिजनक भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया गया था आकाश आनंद ने भाजपा सरकार की तुलना तालिबान से की थी। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे के बाद से ही आकाश आनंद चुनावी मैदान से पीछे हटते हुए दिखाई दे रहे हैं उनकी सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई है।
आकाश आनंद का रैली में बयान
आकाश आनंद ने सरकार पर पांच करते हुए कहा था कि यह उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर सरकार और देशद्रोहियों की सरकार है जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बनती है, वह आतंकवादी सरकार है अफगानिस्तान में तालिबान ऐसी सरकार चलता है। आकाश आनंद ने एनसीआरबी के डेटा का हवाला देते हुए कहा था कि यह सरकार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल है। आकाश आनंद के इस बयान के बाद सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि उनका बयान रैली के दौरान हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा वाला था यह आचार संहिता का उल्लंघन है इसके बाद आकाश आनंद समेत पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और रैली के आयोजक विकास राजवंशी के खिलाफ धारा 171 सी, 153 बी, 188 और 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें