अकबरनगर से विस्थापित लोगों को सरकारी योजनाओं के जरिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को कई विभागों के अधिकारियों को तलब किया।
Lucknow News : अकबरनगर के विस्थापित लोगों को मिलेगा सरकारी योजनाओं के जरिए रोजगार
Jun 24, 2024 21:55
Jun 24, 2024 21:55
- बसंतकुंज योजना के सेक्टर आई से चलेगी सिटी बस
- बस स्टॉप बनवाने के दिए निर्देश
डूडा को सर्वेक्षण का निर्देश
कमिश्नर ने कहा कि डूडा सर्वेक्षण कर ले। फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में स्थापित करें। कमिश्नर ने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि शिविर लगाकर कुशल श्रमिकों का पंजीकरण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार की स्वरोजगार योजना, पीएम विश्वकर्मा आदि योजनाओं से संबंधित विस्थापितों को प्रशिक्षण दें। बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासों में अकबरनगर के लोगों को विस्थापित किया गया है। कमिश्नर ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश दिया कि सेक्टर आई में परिवहन के लिए सिटी बस संचालित करें। साथ ही यहां पर बस स्टॉप बनवाएं।
Also Read
17 Dec 2024 11:01 AM
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिसंबर और जनवरी महीने में कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। जबकि कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें अन्य रास्तों... और पढ़ें