लखनऊ में आज सियासत का महाकुंभ : इंडी के लिए अखिलेश और खड़गे एक साथ दिखेंगे, भाजपा के लिए रैलियां करेंगे योगी और राजनाथ

इंडी के लिए अखिलेश और खड़गे एक साथ दिखेंगे, भाजपा के लिए रैलियां करेंगे योगी और राजनाथ
UPT | मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव

May 15, 2024 10:43

आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों नेता अलग-अलग जिलों में चुनाव प्रचार भी करेंगे।

May 15, 2024 10:43

Lucknow News : लोकसभा चुनाव 2024 सभी पार्टी दलों ने अपनी सारी ताकत झोंक रखी है। दलों के बड़े-बड़े नेता भी इस बार गर्मी में अपना पसीना बहा चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में बुधवार का दिन लखनऊ में सियासत का महाकुंभ बन गया है। क्योंकि 15 मई को लखनऊ में कई बड़े नेता चुनाव प्रचार करेंगे। आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों नेता अलग-अलग जिलों में चुनाव प्रचार भी करेंगे। इससे अलग मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव समेत कई नेता-मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 

15 मई को इंडी की बड़ी कॉन्फ्रेंस
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज की दिन काफी खास होने वाला है। 15 मई सुबह 10:30 बजे ताज होटल में इंडिया गठबंधन की संयुक्त कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। जिसमें इंडी अपने मतदाताओं के साधने की कोशिश करेगा। इसके बाद खरगे दोपहर 1:30 बजे रायबरेली में राहुल गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर अमेठी में अपराह्न 3:15 पर कांग्रेस प्रत्याशी के.एल. शर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राजनाथ और योगी
बुधवार को लखनऊ सीट से उम्मीदवार राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री शाम 6 बजे मोहनलालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी 15 मई को महोबा, जालौन, झांसी और लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी दोपहर 12:45 बजे डाक बंगला मैदान महोबा, 2:15 बजे जीआईसी इंटर कॉलेज, उरई जालौन और 3:50 बजे झांसी में काली जी का मंदिर लक्ष्मी गेट से दतिया गेट तक रोड शो करेंगे। फिर शाम 7 बजे लखनऊ के अमीनाबाद चौराहा पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान राजनाथ और योगी मतदाताओं को अपने पाले में लाने की पूरा कोशिश करेंगे। 

Also Read

मास्टर सलीम ने बिखेरा सुरों का जादू, जुगनी, दमा दम मस्त कलंदर पर झूमे दर्शक 

22 Nov 2024 10:00 PM

लखनऊ पंजाबी रंग में रंगी अवध की शाम : मास्टर सलीम ने बिखेरा सुरों का जादू, जुगनी, दमा दम मस्त कलंदर पर झूमे दर्शक 

अवध की शाम शुक्रवार को पजाबी रंग में तब रंगी जब लोकगायक मास्टर सलीम ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। मौका था सोनचिरैया फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे देशज कार्यक्रम का। और पढ़ें