अखिलेश दास राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप : सिमरन-सिद्धार्थ का धमाल, अतुल-प्रदीप, राजन और आरुष का कमाल

सिमरन-सिद्धार्थ का धमाल, अतुल-प्रदीप, राजन और आरुष का कमाल
UPT | डा. अखिलेश दास राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप :

Oct 05, 2024 20:35

डा. अखिलेश दास राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन कई रोमांचल मुकाबले देखने को मिले। क्वार्टर फाईनल मैच के पुरुष एकल में नोएड के नीर नेहवाल ने बस्ती के शिवम कुमार मिश्रा को हराया।

Oct 05, 2024 20:35

Lucknow News : डा. अखिलेश दास राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन कई रोमांचल मुकाबले देखने को मिले। क्वार्टर फाईनल मैच के पुरुष एकल में नोएड के नीर नेहवाल ने बस्ती के शिवम कुमार मिश्रा को 21-15, 21-17 से हराया। वही लखनऊ के शटलर सिद्धार्थ मिश्रा ने वाराणसी के आकाश सिंह को 21-09, 21-19 से पराजित किया। महिला एकल में लखनऊ की स्नेहा सिंह ने झांसी नित्या शुक्ला को 21-19, 21-07 से शिकस्त दी।

महिला एकल में सिमरन को सफलता
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आज हुए पुरूष युगल मुकाबले में अर्चित सिन्हा और शिवम वर्मा की जोड़ी ने नमन गांधी और प्रीत सचदेवा को 21-12, 21-10 से मात दी। पुरूष एकल के सेमीफाइनल मैच में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने आयुष राज गुप्ता को 21-14, 21-09 से हराया। महिला एकल में यूपी पुलिस की सिमरन ने स्नेहा सिंह को 21-11, 18-21, 21-15 से हराया। 

पुरुष युगल में अतुल और प्रदीप की जीत 
इसके अलावा पुरुष युगल के पहले सेमीफाइनल मैच में सहारनपुर के अतुल कुमार और प्रदीप कुमार की जोड़ी ने अर्चित सिन्हा (उन्नाव) और शिवम वर्मा (लखीमपुर) को 22-20, 16-21, 21-13 से मात दी। पुरुष युगल के दूसरे सेमीफाइनल में यूपी पुलिस के राजन यादव और आजमगढ़ के आरुष श्रीवास्तव की जोड़ी ने आयुष अग्रवाल (आगरा) और तुषार गगनेजा (महाराजगंज) को 22-20, 14-21, 21-12 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच 6 अक्टूबर को अपराह्न दो बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार और मेडल वितरण समारोह शाम 4:45 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
 

Also Read

डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

5 Oct 2024 10:34 PM

लखनऊ यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

यूपी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक महीने तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है। और पढ़ें