यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को 10 फीसदी अमीरों को लाभ देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के पास नौकरियां नहीं है...
अखिलेश ने योगी के बजट पर बोला हमला : बोले, इस सरकार ने आज तक नहीं खरीदा एक किलो आलू
Feb 05, 2024 20:29
Feb 05, 2024 20:29
- योगी सरकार के बजट में पीडीए के लिए कुछ भी नहीं: अखिलेश
90 फीसदी पीडीए आबादी के हाथ खाली
अखिलेश ने कहा कि इस बजट से सिर्फ 10 फीसदी अमीर लोगों को ही फायदा है और उन 10 फीसदी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 90 फीसदी जनता के साथ छल किया है। बजट आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसे जनता को गुमराह करने वाला बजट बताया है। अखिलेश ने 90 फीसदी पीडीए आबादी को रेखांकित करते हुए जमकर योगी सरकार को घेरा है।
गन्ना किसानों की हालत बेकार
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में है। लेकिन इसके बावजूद वह किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पा रही हैं। गन्ना के मूल्य में सिर्फ 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य यूपी से बेहतर गन्ने के दाम दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपने घोषणा पत्र को लिखने के बाद दोबारा नहीं पड़ती है। आज भी 15 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है और भुगतान लेट हो जाने पर ब्याज भी नहीं मिल रहा है।
मेट्रो परियोजनाएं समाजवादियों की ही देन
अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कहा कि आज यूपी में जो भी मेट्रो परियोजनाएं संचालित हो रही है वह सब समाजवादियों की ही देन है। अभी तक बनारस, झांसी और गोरखपुर में मेट्रो नहीं चल पाई है। इस सरकार में सड़के गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त है। नालों की सफाई नहीं हो रही है रास्ते खराब पड़े हुए हैं और सड़कों पर छुट्टा जानवर खुलेआम घूम रहे हैं। सरकार ने प्रदेश में निवेश लाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था लेकिन अब तक कितना निवेश आया है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
यूपी में नहीं गुजरात में हो रहा निवेश
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश 80 सांसद चुन के देता है। उत्तर प्रदेश ही देश का प्रधानमंत्री चुनता है लेकिन उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी कंपनी निवेश न करके गुजरात में निवेश कर रही है। एक भी जिला अस्पतालों में ऐसी व्यवस्था नहीं है जहां गरीब आदमी अपना पूरा इलाज कर सके। इन लोगों ने उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास के अलावा कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार एक भी परमानेंट डायरेक्टर नहीं दे पा रही है। कोई भी जिला अस्पताल ऐसा नहीं बनाया है जहां गरीब का पूरा इलाज हो जाए। आज देश के सबसे ज्यादा साइबर क्राइम यूपी में हो रहे है। प्राइवेट आदमी को खुश करने के लिए 800 करोड़ की सड़क बनाएंगे।
खेत सुरक्षा योजना को बताया सांड खेत सुरक्षा
अखिलेश ने खेत सुरक्षा योजना पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह योजना किसी के समझ में नहीं आ रही कि क्या होगी। अगर नाम रखना ही था तो सांड खेत सुरक्षा नाम रखते। अखिलेश ने पूरी प्रेस कांफ्रेंस में पीडीए का कई बार जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बजट में पीडीए के लिए कुछ भी नही है बस लोगों को गुमराह करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए बजट में देने की बात कह रहे है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 AM
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शुक्रवार को गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को लेकर लखनऊ पुलिस ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आधी रात तक ये निर्देश लागू रहेंगे। और पढ़ें