अखिलेश यादव ने कहा कि वास्तविकता तो ये है कि उत्तर प्रदेश के ही नहीं, पूरे देश के विभिन्न विभागों और सरकारी व अद्धसरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोग, भाजपाई भ्रष्ट नीतियों और भ्रष्टाचार के हिस्से बनने पर मजबूर किये जा रहे हैं, जिससे उनमें असंतोष पनप रहा है।
यूपी में ESMA पर अखिलेश का भाजपा पर हमला : बोले- कभी भी फट सकता है आक्रोश का सुषुप्त ज्वालामुखी
Dec 08, 2024 17:35
Dec 08, 2024 17:35
अखिलेश यादव ने एस्मा को बताया खराब हालात का संकेत
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एस्मा लागू किए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का ये फरमान अपने आप में उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते खराब हालातों को बयां कर रहा है कि अगले छह महीनों तक अनिवार्य सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) के तहत हड़ताल पर प्रतिबंध होगा।
सरकार अपने अधीन लोगों पर लगा रही पाबंदी
उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि भाजपा को जोड़-तोड़ और हेराफेरी से सरकार बनाना तो आता है पर भ्रष्ट आचार-विचार के कारण सरकार चलाना नहीं। जो सरकार अपने अधीन लोगों पर ही पाबंदी लगा रही है, इसका तो सीधा मतलब यही हुआ ना कि वो मान रही है कि कर्मचारियों-अधिकारियों के बीच विरोध और आक्रोश का सुषुप्त ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है।
लोगों में पनप रहा असंतोष
अखिलेश यादव ने कहा कि वास्तविकता तो ये है कि उत्तर प्रदेश के ही नहीं, पूरे देश के विभिन्न विभागों और सरकारी व अद्धसरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोग, भाजपाई भ्रष्ट नीतियों और भ्रष्टाचार के हिस्से बनने पर मजबूर किये जा रहे हैं, जिससे उनमें असंतोष पनप रहा है, जो कल को हड़ताल बनकर उभरेगा, यही वो डर है जिसकी वजह से ये आदेश पारित हुआ है। भाजपा डरी हुई सरकार है।
Also Read
26 Dec 2024 10:27 PM
यूपी आवास एवं विकास परिषद ने अब छोटे शहरों में अपनी आवासीय योजना को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़, गाजीपुर और मऊ से की जाएगी। और पढ़ें