सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश यादव का सवाल : प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कोई है पीछे?

प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कोई है पीछे?
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव।

Aug 03, 2024 00:31

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में सवालों का जवाब देते हुए आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। सवाल प्रतिष्ठा का भी नहीं है। प्रतिष्ठा तो यहां से ज्यादा मुझे अपने मठ में ही मिल जाती है।

Aug 03, 2024 00:31

Lucknow News : यूपी में सत्तारूढ़ दल और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने से लेकर आपस में आरोप प्रत्यारोप की लड़ाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कई बार जहां सपा पर निशाना साधा। वहीं अब सपा अध्यक्ष अखिलेश् यादव ने भी उन पर कटाक्ष किया है।

सीएम योगी का नाम लिए बगैर की टिप्पणी
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कह रहे हैं सामने वालों से पर बता रहे हैं पीछेवालों को। कोई है पीछे? अखिलेश यादव की ये टिप्पणी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में दिया था बयान
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में सवालों का जवाब देते हुए आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। सवाल प्रतिष्ठा का भी नहीं है। प्रतिष्ठा तो यहां से ज्यादा मुझे अपने मठ में ही मिल जाती है। जो भी अव्यवस्था फैलाने का काम करेगा उसे भुगतना ही होगा। यह सरकार चलेगी और पूरी मजबूती के साथ चलेगी। मुख्यमंत्री के सदन में इस अंदाज की काफी चर्चा होती रही। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने का हवाला दिया। 

दोनों पक्षों से किए जा रहे जुबानी हमले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपने सामने बैठे विपक्ष के नेताओं की ओर देखते हुए ये बात कही। इसी को लेकर अब अखिलेश यादव हमलावर हुए हैं। इसीलिए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामने वालों को बता रहे हैं या पीछे वालों को। उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि आखिर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई। इसके अलावा अपने चाचा शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच गच्चा देने वाले संवाद को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ वालों ने दिल्ली को गच्चा दिया है। 

सपा विधायक विजमा यादव प्रकरण पर भी अखिलेश ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने पार्टी विधायक विजमा यादव के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल साइट एक्स पर विधायक विजमा यादव का मंगलवार को सदन में सुरक्षा का मुद्दा उठाने का वीडियो शेयर किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र भाजपा सरकार के पास अपराध के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की तथाकथित नीति को सच कर दिखाने का मौका है। देखते हैं न्याय के साथ कौन खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों की आपसी राजनीति का खामियाजा कोई तीसरा क्यों भुगते। जो न सुने बेबस की गुहार, वो नहीं सरकार।

Also Read

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

30 Oct 2024 06:52 PM

लखनऊ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है।  और पढ़ें