अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई के चलते प्रदेश के लोगों की दिवाली फीकी पड़ गई है। जो लोगों के जीवन को और अधिक कठिन बना रहा है।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज : महंगाई और बेरोजगारी पर साधा निशाना, कहा- त्योहारों के रंग हुए फीके
Nov 01, 2024 11:15
Nov 01, 2024 11:15
बीजेपी की मुनाफाखोरी और बोरी की चोरी
अखिलेश यादव ने अपने बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी मुनाफाखोरी और ‘बोरी की चोरी’ के लिए कुख्यात है। उन्होंने कहा कि जहां आम जनता अपने दैनिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना कर रही है, वहीं बीजेपी सरकार बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से विकास की झूठी तस्वीर पेश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगर किसी चीज का विकास हो रहा है तो वह अपराध और अपराधियों का है, जबकि जनता अपने मूलभूत अधिकारों और सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है।
अंधेरे में जी रहे हैं प्रदेश के लोग
अखिलेश यादव ने बिजली संकट, कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी और संविदा कर्मियों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी भले ही दिवाली महोत्सव का जश्न मनाने का रिकॉर्ड बना ले, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश के अधिकांश लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं। उनका कहना है कि कई सरकारी कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है और संविदा कर्मचारी सबसे अधिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के नेतृत्व में बिजली संकट ने आम जनता और किसानों को और अधिक कठिनाइयों में डाल दिया है। किसानों को न तो उनकी गन्ने की बकाया राशि मिली है और न ही उनकी आय दोगुनी हुई है, जैसा कि सरकार ने वादा किया था। इसके साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें : 'बटेंगे तो कटेंगे' भाजपा का नारा नहीं : केशव मौर्य ने बताया भाषण का हिस्सा, बोले- ये है भाजपा का असली...
निवेश के खोखले दावे
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के औद्योगिक निवेश के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए लाखों करोड़ रुपये के निवेश के दावे पूरी तरह से खोखले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए कोई ठोस योजना या जमीन चिन्हित नहीं की है।
ये भी पढ़ें : सपा-भाजपा के बीच पोस्टर वॉर जारी : अब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का लगाया पोस्टर, उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज
पीडीए ही असली विकल्प
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार का यह दीपावली पर जनता को दिया संदेश है कि उन पर विश्वास करना जनता के लिए धोखा साबित होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन ही जनता के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं का वास्तविक समाधान प्रस्तुत कर सकता है। अखिलेश यादव ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को पूरी तरह से अनदेखा किया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे जनविरोधी नीतियों का विरोध करें और ऐसे विकल्प का चयन करें जो उनके जीवन में स्थिरता और विकास ला सके।
Also Read
1 Nov 2024 05:55 PM
राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दबंगों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर लिया। पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। और पढ़ें