अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हए कहा कि ये लोग संविधान को भी नहीं मान रहे हैं। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को भी यह सरकार नहीं मान रही है। आखिर ये क्या खोदना चाहते हैं? उन्होंने व्यंग भरे अंदाज में कहा कि मुझे यह नहीं समझ में आ रहा है कि भाजपा को कैलाश पर्वत और मानसरोवर नहीं दिखाई दे रहा है।
अखिलेश का तंज : खोदाई करने वालों को नजर नहीं आ रहा कैलाश-मानसरोवर, कमजोर पर अन्याय करने वाले रेजांगला मेमोरियल पर खामोश
Dec 05, 2024 18:17
Dec 05, 2024 18:17
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को नहीं मान रही सरकार
अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हए कहा कि ये लोग संविधान को भी नहीं मान रहे हैं। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को भी यह सरकार नहीं मान रही है। आखिर ये क्या खोदना चाहते हैं? उन्होंने व्यंग भरे अंदाज में कहा कि मुझे यह नहीं समझ में आ रहा है कि भाजपा को कैलाश पर्वत और मानसरोवर नहीं दिखाई दे रहा है। भाजपा के लोग, 'चलो मानसरोवर की ओर' और 'चलो कैलाश पर्वत की ओर' हम आपका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में ये सिर्फ कमजोर पर अन्याय कर सकते हैं। ताकतवर के ये पैर छूते हैं और उनके सामने झुक जाते हैं।
चीन के ताकतवर होने के कारण रेजांगला मेमोरियल पर भाजपा सरकार चुप
सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में विदेश मंत्री ने चीन को लेकर जो स्टेटमेंट दिया था, सबसे पहले वह स्वयं खड़े हुए थे और कहा कि आप रेजांगला मेमोरियल को लेकर कुछ नहीं कह पा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नकली देशभक्तों से पूछा जाए कि चीन की सीमा पर बने रेजांगला मेमोरियल को वहां की फौज ने आखिरी तोड़ दिया कि नहीं? भाजपा के लोग उसी जगह पर रेजांगला मेमोरियल बनाएंगे या नहीं? उन्होंने दावा किया कि भाजपा के लोगों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। वह इस बारे में कभी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि चीन बहुत ताकतवर देश है।
चीन के साथ सबसे ज्यादा कारोबार कर रहे भाजपा के लोग
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हिम्मत नहीं है कि रेजांगला मेमोरियल के बारे में कुछ कह दे, कैलाश पर्वत, मानसरोवर के बारे में कुछ दे। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि वह दिन आएगा जब चीन आपको मानसरोवर नहीं जाने देगा, कैलाश पर्वत की ओर नहीं जाने देगा, क्योंकि उन्होंने बड़े पैमाने पर मिसाइल का कारखाना वहां लगा दिया है। उन्होंने कहा कि सीमा के करीब भारत ने केवल 12 किलोमीटर सड़क बनी थी, इस पर चीन ने नेपाल को देश के खिलाफ खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा इसलिए हम कहते हैं कि भाजपा के लोग केवल कमजोर पर अन्याय कर सकते हैं। चीन के खिलाफ ये नहीं बोल सकते, क्योंकि इन्हीं के लोग सबसे ज्यादा चीन के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यूपी की सड़कों को लेकर कसा तंज
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इस बार उन्होंने लखनऊ-कानपुर सड़क मार्ग की खस्ता हालत को लेकर कटाक्ष किया है। अखिलेश यादव ने इसे 'गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव' बताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
लखनऊ-कानपुर रोड पर कमरतोड़ अनुभव
अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा, लखनऊ-कानपुर सड़क: गड्ढों और धूल-मिट्टी से भरपूर। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आज 'लखनऊ-कानपुर' के सड़क मार्ग पर चलने का नहीं, दरअसल गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव हुआ। उन्होंने सड़कनामा के जरि तंज कसा कि जगह-जगह उखड़ी-टूटी सड़क है। हर तरफ धूल-मिट्टी का गुबार है। वायु-ध्वनि प्रदूषण हर तरफ फैला है जिसका जनता के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। जगह-जगह सड़क पर विचरते चौपाये आपकी गाड़ियों के स्वागत में तैनात से खड़े हैं, जिससे सफर और दूभर हो जाता है। इन सबसे यात्रा की गति और सुरक्षा दोनों बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि 'लखनऊ-कानपुर' सड़क मार्ग की इस दुर्दशा और दुर्गति के लिए किसी को दोषी माना जाए क्योंकि इस सड़क को बनाने में तो केंद्र और राज्य दोनों का ही हाथ है या कहिए भ्रष्टाचार में मिलीभगत है।
सरकार को जनता की जान की फिक्र नहीं
अखिलेश यादव ने इसके अलावा महराजगंज में युवाओं के तेंदुआ पकड़ने पर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब सरकार को जनता की जान की फिक्र नहीं है तो मजबूर होकर, जनता ही अपनी जान पर खेलकर जानवरों से अपनी रक्षा करेगी। यूपी का हाल बहुत बुरा हो चला है।
Also Read
26 Dec 2024 09:13 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर वाले बयान पर रामभद्राचार्य ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ही अंबेडकर से इस्तीफा दिलवाया था। हम लोग तो उनका सम्मान करते हैं, लेकिन नेहरू ने ही उनका उत्पीड़न किया। और पढ़ें