भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि अखिलेश यादव आप शेखचिल्ली के सपने रोज देखिए। आप 2017 से ये सपने देख रहे हैं। रोज ऐसे सपने देखिए। लेकिन, दंगाइयों के साथ खड़े होने और दुष्कर्मियों को बचाने वाली सरकार, अपराधियों की पौ बारह करने और आतंकवादियों की समर्थक सरकार के जनता कभी भी ऐसे सपने पूरे नहीं होने देगी।
बुलडोजर चुनाव चिह्न लेकर इलेक्शन लड़ जाइए : अखिलेश यादव किसे बोले- भ्रम और घमंड टूट जाएगा, आप भाजपा में नहीं के बराबर
Sep 04, 2024 17:55
Sep 04, 2024 17:55
आज नहीं तो कल बनानी पड़ेगी अलग पार्टी
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर 'बुलडोजर' चुनाव चिह्न लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी 'नहीं' के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
कांग्रेस बोली- बुलडोजर ने न्याय प्रणाली को किया कलंकित
उधर कांग्रेस भी बहती गंगा में हाथ धोते नजर आई। पार्टी ने सोशल साइट एक्स पर कहा कि प्रदेश के मुखिया कह रहे हैं कि बुलडोजर पर सबके हाथ नहीं फिट हो सकते। क्षमता होनी चाहिए बुलडोजर चलाने के लिए। एक गरिमावान पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा कहना कितना उचित है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बुलडोजर न्याय ने न्याय की प्रक्रिया व प्रणाली को केवल कलंकित किया है और कुछ नहीं। दरअसल यह न्याय देने का कोई जरिया ही नहीं है। इससे जनता का न्याय के प्रति विश्वास नहीं अविश्वास पनपेगा।
झोला समेटकर मठ का रास्ता पकड़िए
कांग्रेस ने कहा कि साथ ही मुख्यमंत्री यह भी कह रहे हैं कि आज ये लोग फिर से रंग-रोगन लगाकर फिर से आना चाहते हैं।
अरे सीएम साहब! आना चाहते हैं ही नहीं जनता लाना चाहती है क्योंकि आप लोगों का असल चेहरा सबके सामने आ गया है। महिला असुरक्षा, भ्रष्टाचार और कमजोर लॉ एंड ऑर्डर से आप सबने प्रदेश को बदतर बना दिया है। अब जाने की तैयारी कर लीजिये! झोला समेटकर मठ का रास्ता पकड़िए। यकीन न हो तो लोकसभा चुनाव के परिणाम पर थोड़ा गौर भी कर लीजियेगा।
सीएम योगी बोले- बुलडोजर के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए
इससे पहले इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर हर एक व्यक्ति के हाथ में फिट नहीं हो सकता है। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसमें क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने ऐसे ही पस्त हो जाएंगे।
अखिलेश यादव का पलटवार- बुलडोजर के पास दिमाग नहीं
अखिलेश यादव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों से कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है, वो स्टेयरिंग से चलता है। जनता या दिल्ली वाले कभी भी स्टेयरिंग बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर संवैधानिक नहीं है, अनकंस्टीट्यूशनल है। उन्होंने कहा कि और कल ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बुलडोजर नहीं चल सकता है। तो क्या अभी तक जो बुलडोजर चल रहा था, उसके लिए सरकार माफी मांगेगी या नहीं? उन्होंने कहा कि जिनके लिए बुलडोजर बल और नाइंसाफी का प्रतीक है, मैं उन्हीं को बुलडोजर की मुबारकबाद देना चाहता हूं।
भाजपा बोली सपा का नवाब ब्रांड सबके सामने, कभी पूरे नहीं होंगे सपने
भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने अखिलेश यादव पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर करने के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये गैर जिम्मेदाराना और एक तरह से अराजकता को बढ़ाने वाला बयान है। यह बदले की भावना से दिया गया बयान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े सात साल से योगी आदित्यनाथ की सरकार नियमों के तहत काम कर रही है। प्रदेश में किसी भी अतिक्रमण की कार्रवाई पर कोर्ट ने विपरीत निर्णय नहीं दिया है। यानी जो भी काम किया गया है वह नियम के तहत हुआ है। आलोक अवस्थी ने कहा कि अखिलेश यादव आप शेखचिल्ली के सपने रोज देखिए। आप 2017 से ये सपने देख रहे हैं। रोज ऐसे सपने देखिए। लेकिन, दंगाइयों के साथ खड़े होने और दुष्कर्मियों को बचाने वाली सरकार, अपराधियों की पौ बारह करने और आतंकवादियों की समर्थक सरकार के जनता कभी भी ऐसे सपने पूरे नहीं होने देगी। प्रवक्ता ने कहा कि जनता ने बड़ी संख्या में वोट देकर आपसे मुक्ति पाई है। अपराधियों के साथ आपकी जो हमदर्दी है, आपका जो नवाब ब्रांड है वह सबके सामने है। आप सपने देखते रहिए सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता है।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें