सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन के मुद्दे पर भाजपा को फिर घेरे में लिया है। गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी से सवाल पूछा है...
कंपनी ने वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन : अखिलेश का भाजपा पर तीखा वार, कहा- 'चंदे के लालच में करोड़ों की जान खतरे में डाल दी'
May 09, 2024 13:28
May 09, 2024 13:28
'भाजपा जन-द्रोही पार्टी बन गयी है'
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनी तो अतिरिक्त आपूर्ति का बहाना बनाकर अपनी जानलेवा वैक्सीन बाज़ार से वापिस ले रही है। नाराज़ जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है कि जिनके शरीर में ये ख़तरनाक वैक्सीन पहुँच चुकी है, उनके अंदर से वापस कैसे आएगी? करोड़ों के चंदे के लालच में भाजपा ने करोड़ों की जान ख़तरे में डाल दी है। भाजपा अपने ही देश के लोगों का जीवन दांव पर लगाकर ‘जन-द्रोही’ पार्टी बन गयी है।
कोरोना वैक्सीन बनानेवाली कंपनी तो अतिरिक्त आपूर्ति का बहाना बनाकर अपनी जानलेवा वैक्सीन बाज़ार से वापिस ले रही है। नाराज़ जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है कि जिनके शरीर में ये ख़तरनाक वैक्सीन पहुँच चुकी है, उनके अंदर से वापस कैसे आएगी?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 9, 2024
करोड़ों के चंदे के लालच में भाजपा ने करोड़ों… pic.twitter.com/zz8SjMH6GI
'जबरन सबके वैक्सीन लगवा दी गई'
अखिलेश यादव ने बुधवार को हरदोई जनसभा में भी वैक्सीन को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि 'ये बीजेपी वाले जबरदस्ती वैक्सीन लगवा रहे थे। ये हमारे प्रशासन के लोग हैं पुलिस वालो को जबरदस्ती लगा दिया, जब ये सर्टिफिकेट देंखेगे तो ये बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे। जबरन सबके वैक्सीन लगवा दी गई, खतरा पैदा किया गया। सुना है जो सर्टिफिकेट बने थे वैक्सीन लगने के उनमें से दिल्ली वालों ने फोटो हटवा ली।'
Also Read
24 Nov 2024 02:01 PM
इस चुनावी मुकाबले में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। सपा के नेता अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव में नौ सीटों में से चार सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे... और पढ़ें