राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार मिथिलेश पाल की जीत को 'ऐतिहासिक' और 'शानदार' करार दिया...
चुनाव जीतने के बाद जयंत चौधरी का बयान : मिथिलेश पाल की जीत को बताया शानदार, जनता का किया धन्यवाद
Nov 24, 2024 14:47
Nov 24, 2024 14:47
जीत के बाद जयंत की पहली प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री और रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी ने मीरापुर की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में जो विधायक जीतकर आए हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश में राजग ने मिलकर चुनाव अभियान चलाया और शानदार प्रदर्शन किया। मीरापुर की जनता को विशेष धन्यवाद।"
विभिन्न राज्यों में उपचुनावों में जीतने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को मेरी शुभकामनाएँ।
— Jayant Singh (@jayantrld) November 23, 2024
उत्तर प्रदेश में एनडीए ने संयुक्त चुनावी अभियान चला कर बेहद मज़बूत प्रदर्शन किया है।
मीरापुर की जनता को विशेष आभार!!
चंदन चौहान ने दिया था इस्तीफा
मीरापुर से रालोद के मौजूदा विधायक चंदन चौहान ने बिजनौर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यहां उपचुनाव आयोजित किया गया। रालोद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिथिलेश पाल और सभी साथी कार्यकर्ताओं को बधाई, यह जीत आप सभी के प्रयासों का परिणाम है। पूरे समाज का आशीर्वाद और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा हमारे पक्ष में आया।
'उपचुनाव में सपा को किया समाप्त'
रालोद प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने कहा कि मीरापुर विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार मिथिलेश पाल की जीत ऐतिहासिक और शानदार रही है। उन्होंने बताया कि पाल ने शानदार चुनाव लड़ा और मीरापुर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। यह जीत हमारे लिए खास है क्योंकि मीरापुर की जनता ने एक बार फिर पार्टी और हमारे नेता जयंत चौधरी पर भरोसा जताया है। सक्सेना ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने नौ सीटों पर हुए उपचुनावों में से सात सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी को लगभग समाप्त कर दिया है, जो केवल मैनपुरी जिले के करहल और कानपुर की सीसामऊ में अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल रही।
ये रहा मीरापुर का परिणाम
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार मिथिलेश पाल ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में 84,304 वोट प्राप्त कर समाजवादी पार्टी की प्रतिद्वंद्वी सुम्बुल राणा को 30,796 वोटों से हराया। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार जाहिद हुसैन 22,661 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शाहनजर को 3,248 वोट मिलें और वे पांचवें स्थान पर रहे।
Also Read
9 Dec 2024 09:26 PM
सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। और पढ़ें