आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण और डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) के वास्तुकला एवं योजना संकाय के सहयोग से किया जा रहा है।
एकेटीयू में 14 से शिल्प महोत्सव : देशभर के मूर्तिकार लेंगे हिस्सा, मूर्तिकला की परंपरा-आधुनिकता का होगा संगम
Oct 13, 2024 21:34
Oct 13, 2024 21:34
देश के 10 समकालीन मूर्तिकार लेंगे भाग
शिविर की क्यूरेटर डॉ.वंदना सहगल ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से 10 समकालीन मूर्तिकार भाग ले रहे हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के प्रमुख नाम शामिल हैं। प्रतिभागियों में गिरीश पांडेय (लखनऊ), पंकज कुमार (पटना), शैलेष मोहन (नई दिल्ली), राजेश कुमार (नई दिल्ली), सन्तो कुमार चौबे (नई दिल्ली), अजय कुमार (लखनऊ), अवधेश कुमार (लखनऊ), मुकेश वर्मा (लखनऊ), अवनी पटेल (सूरत) और निधी सभाया (अहमदाबाद) जैसे प्रमुख मूर्तिकार शामिल हैं। इसके अलावा, राजस्थान से छह सहयोगी कलाकार भी इस शिविर में भाग लेंगे।
लखनऊ के सौंदर्यीकरण में योगदान
शिविर के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह आयोजन लखनऊ के सौंदर्यीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कलाकारों द्वारा बनाई जा रही नई कलाकृतियां समकालीन विचारों की प्रस्तुति होंगी, जिन्हें पत्थरों के माध्यम से मूर्त रूप दिया जाएगा। शिविर का आयोजन वास्तुकला संकाय परिसर में होगा, और इसे आम जनता भी देख सकेगी। शिल्प महोत्सव न केवल कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, बल्कि यह लखनऊ की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच भी साबित होगा।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें