एकेटीयू में लगेंगे चौके-छक्के : कुलपति, अधिकारी और शिक्षक के बीच होगी खेल प्रतियोगिता

कुलपति, अधिकारी और शिक्षक के बीच होगी खेल प्रतियोगिता
UPT | एकेटीयू में कुलपति, अधिकारी और शिक्षक के बीच होगी खेल प्रतियोगिता।

Sep 02, 2024 22:17

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है।

Sep 02, 2024 22:17

Lucknow News : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देश पर प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 21 सितंबर के बीच होगा।

क्रिकेट समेत होंगी ये प्रतियोगिताएं
दो सप्ताह के बीच होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज आदि खेल होंगे। इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश, मैनेजमेंट एकादश की टीमें होंगी। सभी टीमों के अलग-अलग संयोजक भी बनाए गए हैं। 

खेल प्रबंधन समिति गठित 
एकेटीयू के जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में खेल आयोजन समिति एवं खेल प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी ही भाग लेंगे। 
 

Also Read

इंस्पेक्टर की बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक का संदेह

15 Sep 2024 12:34 PM

लखनऊ Lucknow News : इंस्पेक्टर की बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक का संदेह

राजधानी के जिला न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) की बस यात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह  लखनऊ से प्रयागराज के लिए बस से यात्रा कर रहे थे। और पढ़ें