ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट : यूपी का शानदार प्रदर्शन, नीर, सिद्धान्त और हर्षित चौथे राउंड में पहुंचे 

यूपी का शानदार प्रदर्शन, नीर, सिद्धान्त और हर्षित चौथे राउंड में पहुंचे 
UPT | ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट। 

Oct 13, 2024 22:30

योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दिन दूसरे क्वालिफाइंग मैच खेले गए।  बीबीडी अकादमी में हुए मैचों में पुरुष एकल में यूपी के शटलर नीर नेहवाल, सिद्धान्त सलार, हर्षित तोमर ने चौथे राउंड में प्रवेश किया।

Oct 13, 2024 22:30

Lucknow News : राजधानी में रविवार को योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दिन दूसरे क्वालिफाइंग मैच खेले गए।  बीबीडी अकादमी में हुए मैचों में पुरुष एकल में यूपी के शटलर नीर नेहवाल, सिद्धान्त सलार, हर्षित तोमर ने चौथे राउंड में प्रवेश किया। मिश्रित वर्ग में समृद्धि सिंह (यूपी) व केविन (चंडीगढ़), देव महेश्वरी (यूपी) व काव्या गांधी (दिल्ली), मयूरी यादव (यूपी) व अविनाश (ओडिशा), सिमरन चौधरी (यूपी) व आकाश (हरियाणा), अमोलिका सिंह (यूपी) व कुमार यश (यूपी) की जोड़ी ने तीसरे राउंड में प्रवेश किया। यह प्रतियोगिता डा अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में हर वर्ष कराई जाती है।

19 अक्टूबर तक चलेगी प्रतियोगिता
बैडमिंटन प्रतियोगिता 19 अक्टूबर तक चलेगी। टूर्नामेंट के मैच गोमती नगर स्थित बीबीडी अकादमी, मिनी स्टेडियम विनयखंड, मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम खेले जाएंगे। पहले चार दिन क्वालीफाइंग दौर की प्रतियोगिताएं होनी हैं। 16 से 19 अक्टूबर के बीच मुख्य ड्रा की प्रतियोगिताएं होंगी। 19 अक्टूबर को फाइनल खेला जायेगा। 

Also Read

सीएम योगी बोले-महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

13 Oct 2024 10:49 PM

लखनऊ बहराइच में सांप्रदायिक तनाव : सीएम योगी बोले-महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहना चाहिए और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए। उन्होंने जनता को सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजदूगी सुनिश्चित करने के आद... और पढ़ें