Lucknow News : एआईएसपीएलबी ने की पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्या की निंदा, कही ये बड़ी बात

एआईएसपीएलबी ने की पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्या की निंदा, कही ये बड़ी बात
UPT | मौलाना यासूब।

Nov 22, 2024 21:43

पाकिस्तान में बीते दिनों शिया मुसलमानों की हुई हत्या पर लखनऊ में शिया धर्मगुरु और ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

Nov 22, 2024 21:43

Lucknow News : ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) ने पाकिस्तान के ख़ुर्रम में 21 नवंबर को आतंकवादियों द्वारा 100 शिया मुसलमानों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। बोर्ड के महासचिव और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है, जहां शिया मुसलमानों का लगातार नरसंहार हो रहा है।

पाकिस्तान को बताया पापीस्तान
शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सय्यद साएम मेहंदी नक़वी ने कहा कि इस मुल्क का नाम पाकिस्तान नहीं बल्कि पापिस्तान होना चाहिए है। मौलाना ने कहा कि इससे पहले भी पाकिस्तान में चेहल्लुम ए इमाम हुसैन के मौके पर शियों का नरसंहार किया गया था। तब भी दुनिया का मुसलमान खामोश था। उन्होंने कहा कि क्या वहां शहीद होने वाले नौजवान, बुजुर्ग, बच्चे, औरतें इंसान नहीं है जिनके हक में कोई आवाज नहीं उठा रहा है।
 
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/mKWFhl1w_jw?si=oeyXeZW_xB_lnak1" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

फिलिस्तीन के मुसलमानों से की तुलना
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि जब फिलीस्तीन में मुसलमानों पर इस्राइल के अत्याचार होते हैं, तो पूरी मुस्लिम दुनिया उनकी निंदा करती है। लेकिन जब पाकिस्तान या दुनिया के किसी हिस्से में शिया मुसलमानों का कत्लेआम होता है, तो मुस्लिम समुदाय चुप्पी साध लेता है। अन्याय कहीं भी हो, उसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान में 15 से अधिक बच्चों और कई महिलाओं को भी अपनी क्रूरता का निशाना बनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि गोलीबारी में घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से बाहर निकालकर उनकी हत्या कर दी गई।

पाकिस्तान सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल
मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान में मारे गए शिया मुसलमान शाहिद (शहीद) हैं। पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल हो चुकी है। सऊदी अरब के पेट्रो डॉलर से पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। मस्जिदों और इमामबाड़ों में इबादत कर रहे लोगों पर हमले यह दिखाते हैं कि ये आतंकवादी इस्लाम के भेष में पाखंडी हैं। मौलाना यासूब अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से पाकिस्तान के शिया मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिया मुसलमान पिछले 1400 वर्षों से आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं और अब इस नरसंहार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप आवश्यक है।
 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें