बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को "वेटलैंड्स फॉर लाइफ़" फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन फिल्म स्क्रीनिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की डायरेक्टर जनरल डॉ. पीएन वसंती राव के निर्देशन में वेटलैंड पारिस्थितिकी तंत्र के महत्व पर प्रकाश डालने वाली सम्मोहक फिल्मों और कहानियों का प्रदर्शन किया गया।
अंबेडकर विश्वविद्यालय : फिल्मों के जरिए छात्र-छात्राओं को बताया वेटलैंड्स का महत्व
Aug 02, 2024 18:18
Aug 02, 2024 18:18
पेंटिंग प्रतियोगिता में रचनात्मक दिमागों की उत्साही भागीदारी
इसके अतिरिक्त, छात्रों के लिए वेटलैंड्स और पर्यावरण संरक्षण विषय पर केंद्रित एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता में युवा, रचनात्मक दिमागों की उत्साही भागीदारी देखी गई। साथ ही नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन-फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के सीनियर मैनेजर रितेश तकसंदे के निर्देशन में 'सामाजिक प्रभाव फिल्म निर्माण' विषय पर मोजो कार्यशाला का आयोजन किया गया। फ़िल्म फेस्टिवल का लखनऊ संस्करण सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (नई दिल्ली) द्वारा अंबेडकर विश्वविद्यालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए जर्मन एजेंसी (जीआईजेड) और डबल्यूडबल्यूएफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें