बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहा कि शिक्षा को विद्यार्थी केन्द्रित बनाकर विभिन्न चुनौतियों का हल संभव है। क्योंकि बेहतरीन शिक्षा से ही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है।
Lucknow News : अंबेडकर विवि के कुलपति बोले- शिक्षा को विद्यार्थी केंद्रित बनाकर विभिन्न चुनौतियों का हल संभव
Aug 03, 2024 00:16
Aug 03, 2024 00:16
- शिक्षाविदों ने शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रखे विचार
- न्यू नार्मल एजुकेशन लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2024 आयोजित
बेहतरीन शिक्षा बेहतर समाज की नींव
इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहा कि शिक्षा को विद्यार्थी केन्द्रित बनाकर विभिन्न चुनौतियों का हल संभव है। क्योंकि बेहतरीन शिक्षा से ही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के बेहतर स्तर के लिए शिक्षा प्रणाली को दुरूस्त करने के साथ-साथ मूल्यांकन भी जरूरी है। परीक्षा मूल्यांकन, पाठ्यक्रम मूल्यांकन, क्वालिटी एजुकेशन और रोजगार निर्माण आदि क्षेत्र में ध्यान देने की जरुरत है।
कुलपति ने बताई बहुविषयी शिक्षा की महत्ता
प्रो. वर्मा ने डिजिटल शिक्षा, शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी विकास, बहुविषयी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शिक्षा के विकास में एक सकारात्मक प्रयास बताया। कार्यक्रम में "उन्नति के लिए नवाचार : शिक्षा, कौशल और रोजगार क्षमता को 21वीं सदीं के कार्यस्थल में पुनः परिभाषित करना" विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे।
Also Read
13 Jan 2025 10:29 PM
ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश करण उर्फ कल्लू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वजीरगंज इलाके में मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था। और पढ़ें