अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को 'एंटी रैगिंग सप्ताह' के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 25 छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया।
अम्बेडकर विश्वविद्यालय : छात्र-छात्राओं ने रैगिंग का अनूठे तरीके से किया विरोध, ऐसे बयां किए अपने जज्बात
Aug 12, 2024 19:38
Aug 12, 2024 19:38
अंबेडकर विश्वविद्यालय में रोपे गए पौधे
अंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार 'एक वृक्ष- एक छात्र' एवं 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मीडिया एवं जनसंचार विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह ने अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाये। संकायाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संबंधी समस्याएं विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में दूरगामी सोच के साथ हमें अभी से पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रयास करने होंगे, जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े।
Also Read
15 Jan 2025 09:33 AM
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। यहां जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और पढ़ें