ऑथर Deepak Yadav

अम्बेडकर विश्वविद्यालय : छात्र-छात्राओं ने रैगिंग का अनूठे तरीके से किया विरोध, ऐसे बयां किए अपने जज्बात

छात्र-छात्राओं ने रैगिंग का अनूठे तरीके से किया विरोध, ऐसे बयां किए अपने जज्बात
UPT | अम्बेडकर विवि में एंटी रैगिंग सप्ताह' के तहत आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता।

Aug 12, 2024 19:38

अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को 'एंटी रैगिंग सप्ताह' के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 25 छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया।

Aug 12, 2024 19:38

Lucknow News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने अनूठे तरीके से रैगिंग का विरोध किया। 'एंटी रैगिंग सप्ताह' के अंतर्गत आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में करीब 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने रैगिंग के विरोध में अपने विचारों को निबंध के जरिए व्यक्त किया। साथ ही शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को रोकने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बलजीत श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को रैगिंग को लेकर जागरूक करना है।‌ साथ ही लेखन की मौलिकता, गुणवत्ता और शैली और स्पष्टता के आधार पर इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया जायेगा।

अंबेडकर विश्वविद्यालय में रोपे गए पौधे
अंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार 'एक वृक्ष- एक छात्र' एवं 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मीडिया एवं जनसंचार विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह ने अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाये। संकायाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संबंधी समस्याएं विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में दूरगामी सोच के साथ हमें अभी से पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रयास करने होंगे, जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Also Read

कहा- संशोधन नहीं होने पर साबित होगा काला कानून

10 Sep 2024 05:05 PM

लखनऊ हर महीने बिजली के रेट तय करने को उपभोक्ता परिषद ने सुझाया नया फॉर्मूला : कहा- संशोधन नहीं होने पर साबित होगा काला कानून

उपभोक्ता परिषद ने हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की गणना के फॉर्मूले पर सवाल उठाए हैं। अवधेश वर्मा ने इसमें नया क्लॉज जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के सरप्लस की दशा में ईंधन अधिभार शुल्क की राशि को उसमें से घटाया जाए। इसके बाद अगर हिसाब निकले तभी ईंधन अधिभार शुल्क ... और पढ़ें