Lucknow News : आशीष पटेल के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त में की शिकायत, पल्लवी पटेल पहले लगा चुकी हैं आरोप

आशीष पटेल के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त में की शिकायत, पल्लवी पटेल पहले लगा चुकी हैं आरोप
UPT | Ashish Patel

Dec 30, 2024 14:47

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इसके विपरीत 9 दिसंबर 2024 को 177 अध्यापकों को विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति दिए जाने में इन दोनों नियमों का पूर्ण उल्लंघन की बात सामने आई है। इसी प्रकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डी फार्मा कॉलेजों का भौतिक परीक्षण किए जाने पर पाया गया कि 531 कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाण पत्र मना किए जाने के बाद भी मान्यता दी गई।

Dec 30, 2024 14:47

Lucknow News : प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की सियासी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक पल्लवी पटेल के बाद अब पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश के समक्ष शिकायत की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा नियमावली 2021 बनाई है। इसके नियम 5 में विभागाध्यक्ष पद के लिए शत प्रतिशत नियुक्ति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए ही सीधी भर्ती की बात कही गई है। साथ ही बीटेक और एमटेक अध्यापकों के लिए 15 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है।

इन मामलों में नियमों के उल्लंघन का आरोप
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इसके विपरीत 9 दिसंबर 2024 को 177 अध्यापकों को विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति दिए जाने में इन दोनों नियमों का पूर्ण उल्लंघन की बात सामने आई है। इसी प्रकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डी फार्मा कॉलेजों का भौतिक परीक्षण किए जाने पर पाया गया कि 531 कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाण पत्र मना किए जाने के बाद भी मान्यता दी गई। इनमें 94 कॉलेज में किसी अन्य विषय के शिक्षण कार्य हो रहे हैं, जबकि 19 मामलों में भूमि और भवन तक नहीं पाए गए।



जांच समिति दे चुकी है अपनी रिपोर्ट
इस संबंध में राज्य सरकार ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) कानपुर के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर रघुराज सिंह के अधीन तीन सदस्य जांच समिति बनाई। समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों मामलों में मंत्री आशीष पटेल की प्रमुख भूमिका बताई जाती है। उन्होंने पूर्व में इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायत भेजी थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोकायुक्त को शिकायत की है।

पल्लवी पटेल भी लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
इससे पहले अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल अपने जीजा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुकी है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पल्ल्वी पटेल ने प्रकरण सदन में उठाने की भी कोशिश की थी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के इजाजत नहीं देने पर पल्लवी पटेल ने परिसर में ही चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरना भी दिया। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष पदों पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाय।

आरोपों को लेकर घिरे आशीष पटेल खुद सीबीआई जांच की कर चुके हैं मांग
पल्लवी पटेल ने कहा कि इसमें पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक मारा गया और रिश्वत लेकर प्रमोशन दिया गया। प्रदेश में 250 से अधिक प्रवक्ताओं को 25-25 लाख रुपये लेकर एचओडी बनाने का भी उन्होंने आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि यह नियुक्तियां आरक्षण के नियमों का उल्लंघन कर की गईं और दलितों एवं पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है। आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं, जो पल्लवी की बहन हैं। ऐसे में जीजा साली की इस लड़ाई से यूपी का सियासी पारा गरमा गया था। इस मामले में आशीष पटेल ने उनको निशाना बनाए जाने की आलोचना करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा था कि मेरा नाम आशीष पटेल है। मैं सरदार पटेल का बेटा हूं। मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सीबीआई से जांच करा लीजिए। अब अमिताभ ठाकुर के आशीष पटेल के खिलाफ शिकायत करने से मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।

Also Read

अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

5 Jan 2025 01:36 AM

लखनऊ Lucknow News :  अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें