ठंड का असर बढ़ने के साथ ही लखनऊ के चिड़ियाघर में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सांप, शेर, और अन्य जानवरों के बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं, जबकि चिंपैंजी के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए हैं।
लखनऊ चिड़ियाघर में वन्यजीव सर्दियों का लेंगे मजा : बाड़ों में लगे हीटर, कंबल ओढ़ेंगे चिंपैंजी
Dec 11, 2024 13:08
Dec 11, 2024 13:08
जानवरों की बढ़ाई गई डाइट
चिड़ियाघर प्रशासन ने इस संबंध में मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए। डॉक्टरों और केयरटेकर्स ने जानवरों की डाइट में विटामिन और मिनरल्स की मात्रा बढ़ाई है। साथ ही, बाड़ों को गर्म बनाए रखने के लिए पुआल, घास, और लकड़ी के तख्तों का इस्तेमाल किया गया है। ठंडी हवाओं और ओस से बचाव के लिए हर बाड़े में शीट, चटाई और चिक लगाए गए हैं।
अनुकूल माहौल तैयार करने पर फोकस
निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि शेर, सफेद बाघ, सांप, चिंपैंजी और लाॅयन टेल्ड बंदरों के लिए हीटर लगाए गए हैं। चिंपैंजी के लिए कंबल की व्यवस्था भी की गई है। शुतुरमुर्ग, एमू, गोल्डेन यलो मकाऊ जैसे पक्षियों और अन्य जानवरों की खुराक में अंडों की मात्रा बढ़ाकर उनकी ऊर्जा जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। चिड़ियाघर प्रशासन सर्दियों में वन्यजीवों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 AM
गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें