मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर समाजवादी पार्टी ने फिर पोस्टरवार किया है। बृहस्पतिवार को सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है।
'बटेंगे तो कटेंगे' पर फिर विपक्ष का पलटवार : सपा प्रदेश कार्यायल के बाहर लगा एक और पोस्टर, लिखा- बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा, एक रहेंगे तो 400 में
Nov 07, 2024 13:44
Nov 07, 2024 13:44
न बटेंगे न कटेंगे एक है। ओर एक रहेंगे
सीएम योगी के बयान पर सपा ने सबसे पहले पलटवार करते हुए कहा था कि न बटेंगे न कटेंगे पीडीए संग रहेंगे। इस पोस्टर में भी पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने की बात कही गई है। पोस्टर में दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर में लिखा है- न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। इसके पास एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें कहा गया है कि पीडीए की होगी जीत-एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की तरफ से लगाया गया है।
सपा का पोस्टवार जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के एक कार्यक्रम में कहा था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।' बाद में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी इस बयान का समर्थन किया। सपा का तभी से इस बयान पर लगातार पोस्टवार जारी है। बता दें कि प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने तारीख में परिवर्तन करते हुए 20 नवंबर की है। परिणाम 23 नवंबर को आयेंगे।
Also Read
7 Nov 2024 03:25 PM
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संगठन विस्तार के क्रम में बृहस्पतिवार को विनय पटेल को पार्टी के अयोध्या प्रांत का अध्यक्ष नियुक्त किया है। और पढ़ें