लखनऊ में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान लखनऊ में विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मतदान होगा। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है...
By-Election in Lucknow : 20 मई को विधानसभा उप चुनाव, ओपी श्रीवास्तव और मुकेश सिंह चौहान के बीच टक्कर
May 12, 2024 18:36
May 12, 2024 18:36
ओपी श्रीवास्तव का बयान
ओपी श्रीवास्तव का कहना है कि मैं सिर्फ एक उम्मीदवार हूं। "हर कोई जानता है कि चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए है।" बीजेपी इस सीट पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है और अपने द्वारा किये कामों का आकलन करना चाहती है। साथ ही उनका ( ओपी श्रीवास्तव ) का कहना है कि भाजपा ने अतीत में इस क्षेत्र में ऐसे विकास कार्य किये हैं जो कोई सरकार नहीं कर पाई। बड़े फ्लाईओवरों के निर्माण से लेकर विशाल नालों के निर्माण तक, सभी प्रमुख परियोजनाएं भाजपा शासन के दौरान पूरी हुईं। आउटर रिंग रोड अब पूरा हो गया है और कनेक्टिविटी कोई समस्या नहीं है। भाजपा ने निवासियों को दिखाया है कि विकास कैसे किया जाता है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके लिए प्रचार कर रहे हैं, हो सकता है इस प्रचार का सकारात्मक असर देखने को मिले।
मुकेश सिंह चौहान ने क्या कहा
वहीं मुकेश सिंह चौहान का कहना है कि वो तीन बार इस सीट से पार्षद रह चुके हैं। वो इस क्षेत्र और यहां के निवासियों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। उनका कहना है मैं ज़मीनी स्तर पर रह कर काम कर रहा ब। घर घर जा कर लोगों से मिल रहा हूं, उनकी परेशानियों को समझ रहा हूं। मेरा अभियान ज़मीन पर चल रहा है, जबकि भाजपा का उम्मीदवार अभी भी हवा में है, जैसे उसने पहले ही चुनाव जीत लिया हो। उनका(मुकेश सिंह चौहान) कहना है कि वो इंदिरा नगर, गोमती नगर, विकास नगर और अन्य क्षेत्रों में जनता से मिले हैं और उनका कहना है कि जनता अब बदलाव चाहती है।
Also Read
15 Nov 2024 01:23 AM
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें