UP News : योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
UPT | यूपी के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल।

Jan 02, 2025 20:25

आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने ईएनए की चोरी में संलिप्त पाए जाने पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित कर दिया है।

Jan 02, 2025 20:25

UP News : यूपी के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने अपने विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री ने ईएनए की चोरी में संलिप्त पाए जाने पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित कर दिया है। दरआसल, गोंडा में बीते साल अक्टूबर में शराब मिल से 27 हजार से ज्यादा बल्क लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) की चोरी होने के मामले की जांच चल रही थी। रामप्रीत चौहान पर निलंबन की कार्रवाई ईएनए की चोरी के प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर की गई। इस मामले की जांच के लिए विशेष सचिव आबकारी दिव्य प्रकाश गिरी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

27,610 बल्क लीटर ईएनए की हुई थी चोरी
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि अक्टूबर, 2024 में स्टार लाइट ब्रूकेम लिमिटेड, नवाबगंज आसवानी गोंडा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात रामप्रीत चौहान की संलिप्तता 27,610 बल्क लीटर ईएनए की चोरी के मामले में सामने आई है। इससे आबकारी विभाग को भारी राजस्व की क्षति होने की संभावना जताई जा रही है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। 



स्टोरेज टैंकों की जांच में नहीं मिला अतिरिक्त स्टॉक 
विभागीय अधिकारियों ने शराब मिल के स्टोरेज टैंकों की जांच की, लेकिन वहां से कोई अतिरिक्त स्टॉक नहीं मिला। मामला संदिग्ध पाते हुए विभाग ने जांच शुरू की थी। पूरी जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई। जांच में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता संलिप्त पाए जाने पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित करने का आदेश दिया गया। 

Also Read

अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

5 Jan 2025 01:36 AM

लखनऊ Lucknow News :  अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें