अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शताब्दी समारोह : सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 19 से 25 दिसंबर तक होंगे विशेष आयोजन

सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 19 से 25 दिसंबर तक होंगे विशेष आयोजन
UPT | यूपी में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शताब्दी समारोह।

Dec 18, 2024 18:11

उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को विशेष आयोजन के रूप में मनाएगी। 19 से 25 दिसंबर के बीच विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

Dec 18, 2024 18:11

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को विशेष आयोजन के रूप में मनाएगी। 19 से 25 दिसंबर के बीच विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का  शुभारंभ करेंगे। समारोह में प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और काव्य पाठ जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। 25 दिसंबर को इन आयोजनों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह के तहत उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखाकार और राज्य ललित कला अकादमी की ओर से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन के विविध पहलुओं-कवि, आलोचक, प्रशासक, राजनेता और प्रधानमंत्री-को दर्शाने वाली 30-35 पेंटिंग्स प्रदर्शित होंगी। ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य अटल जी के आदर्शों और विचारों से नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।



राज्यों के बीच सांस्कृतिक सहयोग
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' पहल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश का मणिपुर, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के साथ सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) होगा। इसके तहत विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा। साथ ही, सुशासन पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

प्रतिभाओं का सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को लोकभवन स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और शताब्दी समारोह के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर लोकभवन में सुशासन दिवस के तहत एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पूरे सप्ताह भर चलने वाले इन आयोजनों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और जीवन दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है, जिसे पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न किया जाएगा।

Also Read

अजय राय ने कहा - यह हमारे कार्यकर्ता की हत्या है, राहुल गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया

18 Dec 2024 07:36 PM

लखनऊ कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की मौत पर बवाल : अजय राय ने कहा - यह हमारे कार्यकर्ता की हत्या है, राहुल गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया

गोरखपुर से प्रदर्शन में शामिल होने आए प्रभात को प्रदर्शन के दौरान चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है... और पढ़ें