रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 'अटल स्वास्थ्य मेला' का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व अद्वितीय था।
अटल स्वास्थ्य मेला उद्घाटन : राजनाथ सिंह बोले- इंसेफेलाइटिस बीमारी पर नियंत्रण के लिए सरकार ने युद्धस्तर पर किया काम
Dec 24, 2024 19:27
Dec 24, 2024 19:27
मोदी सरकार ने बढ़ाया अटल जी का सपना
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के सपनों को साकार करते हुए आयुष्मान भारत योजना जैसी कई अहम योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत 40 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है। अब 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा, जनऔषधि केंद्रों पर 50 से 80 प्रतिशत सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 2014 में जहां देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं अब इनकी संख्या 780 हो गई है। एमबीबीएस सीटों की संख्या भी 50 हजार से बढ़कर 1.20 लाख तक पहुंच चुकी है।
सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में रचा इतिहास
रक्षा मंत्री ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में स्वास्थ्य क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने युद्धस्तर पर काम किया। 2017 के बाद प्रदेश में 27 नए मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं, जिनमें से 14 ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया है। आने वाले समय में राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।
अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर विशेष आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी के जीवन से विश्व ने प्रेरणा ली है। लखनऊ के लोगों को उनके व्यक्तित्व को करीब से जानने का अवसर मिला है।
स्वास्थ्य पर बदलती जीवनशैली का प्रभाव
राजनाथ सिंह ने बदलते समय के साथ स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रभावों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और खानपान की आदतें बीमारियों को बढ़ावा दे रही हैं। केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में प्रभावी कदम उठा रही हैं। राजनाथ सिंह ने लखनऊ के विकास कार्यों के लिए योगी सरकार के योगदान को भी सराहा और कहा कि यूपी सरकार के सहयोग के बिना ये कार्य संभव नहीं थे।
Also Read
25 Dec 2024 09:20 PM
पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। और पढ़ें