इनवेस्टमेंट का अड्डा बन रहा अयोध्या, मथुरा और काशी : तीनों धार्मिक शहरों में 6,578 करोड़ का निवेश साकार

तीनों धार्मिक शहरों में 6,578 करोड़ का निवेश साकार
UPT | तीनों धार्मिक शहर

Jul 21, 2024 21:44

फरवरी 2024 में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के बाद, मात्र 5 महीनों में 6,578 करोड़ रुपये की 277 परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। जीबीसी 4.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

Jul 21, 2024 21:44

Short Highlights
  • अयोध्या, मथुरा और काशी में धरातल पर उतरी 6.5 हजार करोड़ की परियोजनाएं
  • जीबीसी 4.0 में शुभारंभ के बाद अब तेजी से साकार हो रहीं निवेश परियोजनाएं 
  • 5 माह में 13 प्रतिशत परियोजनाओं ने लिया आकार
  • अयोध्या में 993 करोड़, मथुरा में 3837 करोड़ की परियोजनाएं पूरी
  • वाराणसी में 1748 करोड़ की परियोजनाओं में शुरू हुआ
  • धार्मिक स्थलों के लिए हुआ था 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ  
  • निवेश का भी प्रतीक बन रहे अयोध्या, मथुरा और काशी 

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख धार्मिक स्थल - अयोध्या, मथुरा और काशी (वाराणसी) - अब केवल आस्था के केंद्र ही नहीं, बल्कि बड़े निवेश के गंतव्य भी बन गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, इन शहरों में विकास और निवेश परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

फरवरी 2024 में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के बाद, मात्र 5 महीनों में 6,578 करोड़ रुपये की 277 परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। जीबीसी 4.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीन स्थानों के लिए लगभग 50,000 करोड़ रुपये की 11,000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। वर्तमान में पूरी हो चुकी परियोजनाएं कुल परियोजनाओं का 13% से अधिक हैं।

शहर-वार प्रगति:

अयोध्या

  • कुल 13,421 करोड़ रुपये की 376 परियोजनाओं में से 993 करोड़ रुपये की 88 परियोजनाएं पूरी।
  • मुख्य फोकस: पर्यटन सुविधाएं, होटल और अन्य बुनियादी ढांचा।

मथुरा

  • 16,948 करोड़ रुपये की 428 परियोजनाओं में से 3,837 करोड़ रुपये की 120 परियोजनाएं पूरी।
  • अनुमान: शीर्ष 5 प्रोजेक्ट्स से 11,000 से अधिक रोजगार सृजन की संभावना।

काशी (वाराणसी)

  • 19,295 करोड़ रुपये की 279 परियोजनाओं में से 1,748 करोड़ रुपये की 69 परियोजनाएं शुरू।
  • प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण विशेष महत्व।

प्रमुख निवेशक:

अयोध्या: अभिनंदन लोढ़ा हाउस, पीकेएच वेंचर्स लि., पक्का लिमिटेड, द इनोवेटर्स डिजिटल एड्स प्रा. लि., क्रेसकेंडो इंटीरियर्स

मथुरा: एयर लिक्विड नॉर्थ इंडिया प्रा. लि., द बेनिसन, केशव पब्लिकेशन प्रा. लि., आईएफपी पेट्रो प्रोडक्ट्स, अवदी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

वाराणसी: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल), रोमा बिल्डर्स और प्रमोटर्स प्रा. लि., अंश निर्माण प्रा. लि., जेएस रेजिडेंसी प्रा. लि.

योगी सरकार का लक्ष्य है कि इन तीनों धार्मिक स्थलों पर शेष परियोजनाएं भी जल्द से जल्द पूरी हों। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। साथ ही, इन शहरों में पर्यटन सुविधाओं में भी व्यापक सुधार होगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की "धार्मिक आस्था के साथ-साथ आर्थिक विकास" की नीति का एक उदाहरण है, जो राज्य को देश के प्रमुख निवेश गंतव्यों में से एक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Also Read

इमारत के गिरने की जांच करेगा एलडीए, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, 2011 में तैयार हुई थी बिल्डिंग

7 Sep 2024 11:50 PM

लखनऊ लखनऊ हादसा : इमारत के गिरने की जांच करेगा एलडीए, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, 2011 में तैयार हुई थी बिल्डिंग

लखनऊ में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक 13 साल पुरानी इमारत अचानक गिर गई। इस घटना ने शहर के विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें