मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा को एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुख्य आरोपी शिव कुमार ने हत्या की साजिश का किया खुलासा, 10 लाख रुपये मिलने थे इनाम में
Nov 10, 2024 23:24
Nov 10, 2024 23:24
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, 10 लाख रुपये का इनाम
उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार, शिव कुमार ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि महाराष्ट्र के शुभम लोनकर और जालंधर के मोहम्मद यासीन अख्तर उनके हैंडलर थे। इन दोनों ने ही शिव कुमार और उसके साथियों को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन, हथियार और अन्य जरूरी साधन मुहैया कराए थे। शिव कुमार ने यह भी खुलासा किया कि शुभम लोनकर, जो कि लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था, ने उन्हें बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के बाद उसे 10 लाख रुपये मिलने थे, साथ ही हर महीने कुछ और पैसे दिए जाने का वादा किया गया था।
हत्याकांड का खुलासा
शिव कुमार ने बताया कि वे लोग मुंबई में बाबा सिद्दीकी की लगातार रैकी कर रहे थे। सही मौका मिलने पर 12 अक्टूबर की रात उन्होंने हत्या को अंजाम दिया। उस दिन त्योहार होने के कारण इलाके में भीड़-भाड़ थी, जिससे दो शूटरों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि शिव कुमार फरार हो गया। वह मुंबई से पुणे, फिर झांसी और लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा। वह अपने साथियों और हैंडलरों से संपर्क करता रहा।
नेपाल भागने की योजनाBahraich : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुख्य शूटर शिवकुमार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में नानपारा बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया है। शरण देने वालों को भी पकड़ा।@bahraichpolice @Uppolice #BabaSiddiqui #Bahraich #UttarPradsh pic.twitter.com/U7rujzLn0K
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 10, 2024
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपियों का जम्मू जाने और कटरा में मिलने का प्लान था, लेकिन दो शूटरों की गिरफ्तारी के कारण यह योजना नाकाम हो गई। इसके बाद, शिव कुमार बहराइच आकर नेपाल भागने की योजना बना रहा था। एसटीएफ ने सोमवार को उसे और उसके चार साथियों को नानपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कपड़े और मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को नानपारा कोतवाली में दाखिल किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Also Read
13 Nov 2024 11:25 AM
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस 1200 करोड़ रुपये की नकदी को संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल करने की आशंका है। खासकर उन इलाकों में जहां देश की सुरक्षा संवेदनशील है, वहां के युवाओं को सुरक्षा कार्यों में लगाया जाना और भारी नकद लेन-देन करना एक बड़े खतरे की ओर इशारा करता है। और पढ़ें