बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुख्य आरोपी शिव कुमार ने हत्या की साजिश का किया खुलासा, 10 लाख रुपये मिलने थे इनाम में

मुख्य आरोपी शिव कुमार ने हत्या की साजिश का किया खुलासा, 10 लाख रुपये मिलने थे इनाम में
फ़ाइल फोटो | बाबा सिद्दीकी

Nov 10, 2024 23:24

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा को एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया।

Nov 10, 2024 23:24

Lucknow News : मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा को एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया। शिव कुमार के साथ उसके चार अन्य साथी भी पकड़े गए। पुलिस के अनुसार, शिव कुमार ही वह शूटर था जिसने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद शिव कुमार अपनी पिस्टल फेंककर फरार हो गया था, जबकि दो अन्य शूटरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, 10 लाख रुपये का इनाम
उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार, शिव कुमार ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि महाराष्ट्र के शुभम लोनकर और जालंधर के मोहम्मद यासीन अख्तर उनके हैंडलर थे। इन दोनों ने ही शिव कुमार और उसके साथियों को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन, हथियार और अन्य जरूरी साधन मुहैया कराए थे। शिव कुमार ने यह भी खुलासा किया कि शुभम लोनकर, जो कि लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था, ने उन्हें बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के बाद उसे 10 लाख रुपये मिलने थे, साथ ही हर महीने कुछ और पैसे दिए जाने का वादा किया गया था।



हत्याकांड का खुलासा
शिव कुमार ने बताया कि वे लोग मुंबई में बाबा सिद्दीकी की लगातार रैकी कर रहे थे। सही मौका मिलने पर 12 अक्टूबर की रात उन्होंने हत्या को अंजाम दिया। उस दिन त्योहार होने के कारण इलाके में भीड़-भाड़ थी, जिससे दो शूटरों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि शिव कुमार फरार हो गया। वह मुंबई से पुणे, फिर झांसी और लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा। वह अपने साथियों और हैंडलरों से संपर्क करता रहा।  नेपाल भागने की योजना
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपियों का जम्मू जाने और कटरा में मिलने का प्लान था, लेकिन दो शूटरों की गिरफ्तारी के कारण यह योजना नाकाम हो गई। इसके बाद, शिव कुमार बहराइच आकर नेपाल भागने की योजना बना रहा था। एसटीएफ ने सोमवार को उसे और उसके चार साथियों को नानपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कपड़े और मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को नानपारा कोतवाली में दाखिल किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Also Read

1200 करोड़ का नहीं मिला हिसाब, कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल

13 Nov 2024 11:25 AM

लखनऊ मीट कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी रेड : 1200 करोड़ का नहीं मिला हिसाब, कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस 1200 करोड़ रुपये की नकदी को संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल करने की आशंका है। खासकर उन इलाकों में जहां देश की सुरक्षा संवेदनशील है, वहां के युवाओं को सुरक्षा कार्यों में लगाया जाना और भारी नकद लेन-देन करना एक बड़े खतरे की ओर इशारा करता है। और पढ़ें