बदलता उत्तर प्रदेश : यूपी में स्थापित होगा भारत का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र, डिजिटल तकनीक और नवाचार का होगा प्रमुख हब

यूपी में स्थापित होगा भारत का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र, डिजिटल तकनीक और नवाचार का होगा प्रमुख हब
UPT | World Economic Forum

Aug 11, 2024 13:58

यह केंद्र न केवल अत्याधुनिक तकनीकों और डिजिटलीकरण का हब बनेगा, बल्कि समावेशी तकनीकी निर्माण को भी बढ़ावा देगा। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित...

Aug 11, 2024 13:58

Short Highlights
  • यूपी में देश का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र स्थापित होगा
  • अत्याधुनिक तकनीकों और डिजिटलीकरण का हब बनेगा
  • प्रस्तावित केंद्र की चार प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बता दें कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ये घोषणा की है कि राज्य में देश का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र न केवल अत्याधुनिक तकनीकों और डिजिटलीकरण का हब बनेगा, बल्कि समावेशी तकनीकी निर्माण को भी बढ़ावा देगा। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित यह परियोजना उत्तर प्रदेश को वैश्विक विनिर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

राज्य को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मिलेगी मदद
इस महत्वपूर्ण पहल की घोषणा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित सेमिनार में की गई। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सेंटर फॉर द फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन नेटवर्क एशिया की पार्टनर एंगेजमेंट प्रमुख, वंदना मेनन ने इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान वर्तमान के 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत तक करने की आवश्यकता है, जो राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगा।



चालीस से अधिक कंपनियों ने लिया हिस्सा
प्रस्तावित केंद्र की चार प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी - प्रौद्योगिकी और नवाचार, मानव-केंद्रित परिवर्तन और सतत प्रणालियां। इन पहलुओं पर फोरम के सेंटर फॉर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग एंड सप्लाई चेन के ग्रोथ एंड स्ट्रेटेजी हेड, कायराकोस त्रिअंटफिलिडिस ने विस्तार से चर्चा की। इस परियोजना के महत्व को समझते हुए, कार्यशाला में 40 से अधिक प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें मारुति सुजुकी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, हायर, जेके सीमेंट, अशोक लीलैंड और हुंडई इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल थीं।

बता दें कि यह उन्नत विनिर्माण केंद्र न केवल उत्तर प्रदेश के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह राज्य को वैश्विक विनिर्माण के नक्शे पर एक प्रमुख स्थान दिलाने में मदद करेगा, साथ ही रोजगार सृजन, तकनीकी नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। 

ये भी पढ़ें- एएमयू नर्सिंग कॉलेज : बीएससी डिग्री मिलने का आश्वासन, प्रवेश प्रक्रिया में त्रुटि को लेकर विश्वविद्यालय ने दी सफाई

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें