Lucknow News : दिल्ली में 9 अगस्त को जुटेंगे देश भर के व्यापारी

दिल्ली में 9 अगस्त को जुटेंगे देश भर के व्यापारी
UPT | भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई।

Aug 02, 2024 23:54

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 43वां राष्ट्रीय सम्मेलन नौ अगस्त को रंग भवन आकाशवाणी ऑडिटोरियम, दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन में देश के अनेक प्रान्तों से व्यापारी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Aug 02, 2024 23:54

Lucknow News: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 43वां राष्ट्रीय सम्मेलन नौ अगस्त को रंग भवन आकाशवाणी ऑडिटोरियम, दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन में देश के अनेक प्रान्तों से व्यापारी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को अलीगंज स्थित डी ग्लोबल होटल निरालानगर में बैठक हुई।

8 अगस्त को लखनऊ के व्यापारी दिल्ली होंगे रवाना
संगठन के महामंत्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन में जीएसटी की विसंगतियों, बढ़ते साइबर क्राइम, बढ़ते टोल टैक्स, ऑनलाइन कारोबार से बर्बाद हो रहे व्यापार आदि अनेक व्यापारी समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि आठ अगस्त की रात को लखनऊ के व्यापारियों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा। बैठक में चेयरमैन सुमेर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, महामंत्री योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Also Read

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

30 Oct 2024 06:52 PM

लखनऊ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है।  और पढ़ें