राजधानी लखनऊ में कुल 7 केंद्रों पर यह परीक्षाएं कल से संचालित की जाएंगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं में सुबह मुंशी, मौलवी और दोपहर में आलिम...
मदरसा बोर्ड : मंगलवार से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं, सीसीटीवी से होगी निगरानी, चेयरमैन खुद करेंगे निरीक्षण
Feb 12, 2024 19:42
Feb 12, 2024 19:42
- इन परीक्षाओं में 1 लाख 41 हजार 115 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी
उत्तर प्रदेश टाइम्स से यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षाएं कराए जाने के लिए सीसीटीवी का कड़ा पहरा रहेगा। राजधानी लखनऊ में कुल 7 केंद्रों पर यह परीक्षाएं मंगलवार से संचालित की जाएंगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं में सुबह मुंशी, मौलवी और दोपहर में आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाएं कराई जाएगी। उन्होंने आगे जोड़ा कि सभी जगह फर्नीचर की व्यस्वथा कर ली गई है। जमीन पर बैठकर कहीं भी परीक्षाएं नहीं करवाई जाएंगी।
चेयरमैन खुद करेंगे औचक निरीक्षण
बताते चलें कि मुंशी, मौलवी के लिए 82,020 छात्रों ने आवेदन किया है, वहीं कामिल के लिए 27,964 छात्र और फाजिल के लिए 9,499 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। इंदिरा भवन में कंट्रोल रूम के जरिए परीक्षाओं पर निगरानी रखी जायेगी वहीं चेयरमैन खुद कई मदरसों का औचक निरीक्षण करेंगे।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें