लखनऊ यूनिवर्सिटी में पुस्तक का विमोचन : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित 59 शोध पत्र शामिल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित 59 शोध पत्र शामिल
UPT | Lucknow University Book released

Jul 04, 2024 18:51

रीसेंट एडवांसेस इन कम्प्यूटशनल इंटेलीजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, इमेज प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेशन समेत 59 शोध पत्र हैं।

Jul 04, 2024 18:51

Lucknow News : लखनऊ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय की आयोजित कान्फ्रेंस आईसीसीआईसीएस-2023 की पुस्तक रीसेंट एडवांसेस इन कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी, RACMEE-2023 की पुस्तक रीसेंट एडवांसेस इन सिविल, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का विमोचन गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने किया। 

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन 
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय में सत्र 2023-24 में अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस आईसीसीआईसीएस-2023 का आयोजन किया गया। विभाग की ओर से इस कॉन्फ्रेंस की एक विशेष बुक तैयार की गई है। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. एके सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार विभाग ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया। 

ब्रिटेन, युगांडा, मॉरीशस, सऊदी अरब के डिलेगेट्स के 12 शोध पत्र 
रीसेंट एडवांसेस इन कम्प्यूटशनल इंटेलीजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, इमेज प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेशन समेत 59 शोध पत्र हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि 12 शोध पत्र ब्रिटेन, युगांडा, मॉरीशस, सऊदी अरब के डिलेगेट्स के हैं। यह शोधपत्र इंडस्ट्री 4.0, थ्रीडी प्रिंटिंग, बायोमैकेनिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स विषय पर हैं। विमोचन के मौके पर कॉन्फ्रेंस के कोऑर्डिनेटर डॉ. जीशान अली सिद्दीकी, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. कमलेश तिवारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read

डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

5 Oct 2024 10:34 PM

लखनऊ यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

यूपी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक महीने तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है। और पढ़ें