इस नई सूची में पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अपने उम्मीदवार को भी बदल दिया है। पहले वाराणसी से बसपा के उम्मीदवार अतहर जमाल लारी थे, लेकिन अब पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ सैय्यद नेयाज को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
लोकसभा चुनाव : बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, वाराणसी और फिरोजाबाद से बदला उम्मीदवार
Apr 19, 2024 19:34
Apr 19, 2024 19:34
- बसपा ने पीएम मोदी के खिलाफ सैय्यद नेयाज को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
- फिरोजाबाद से भी टिकट बदलकर चौधरी बशीर को मौका दिया गया है।
इस नई सूची में हरदोई से भीमराव अम्बेडकर, संतकबीर नगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव को टिकट मिला है। इसके अलावा महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बी.आर अहिरवार, वाराणसी से सैय्यद नेयाज अली, मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी, और फूलपुर से जग्गन्नाथ पाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
Lucknow: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट#Lucknow #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabhaElections2024 #Elections2024 #BahujanSamajParty @bspindia pic.twitter.com/3Qt1Go0oUU
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 19, 2024
फिरोजाबाद से भी बदला उम्मीदवार
इस लिस्ट में बसपा ने वाराणसी के अलावा फिरोजाबाद में भी अपने उम्मीदवार को बदला है। फिरोजाबाद से पहले पार्टी ने सत्येंद्र जैन सौली को मैदान में उतारा था लेकिन अब पार्टी ने सत्येंद्र जैन का टिकट काटकर चौधरी बशीर को टिकट दिया है। इसके अलावा वाराणसी में भी टिकट बदला गया है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से सैय्यद नेयाज अली को टिकट दिया गया है। पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया था।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें